newslineexpres

Home Education ????श्री रामायण दर्शन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

????श्री रामायण दर्शन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

by Newslineexpres@1

????श्री रामायण दर्शन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

पटियाला, 22 दिसंबर – सुनीता वर्मा / न्यूज़लाईन एक्सप्रैस – आज वीर हकीकत राय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्री रामायण दर्शन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को सनातन संस्कृति को जानने के लिए प्रेरित करना था। इस प्रतियोगिता में छठी कक्षा से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। श्री रामायण दर्शन प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी माध्यम से करवाई गई। विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से श्री रामायण दर्शन संबंधी अपने ज्ञान को बड़े अच्छे ढंग से प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में करवाई गई। पहले वर्ग में कक्षा चार और पांच के विद्यार्थी, दूसरे वर्ग में कक्षा छठी से आठवीं और तीसरे वर्ग में कक्षा नवमी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। श्री रामायण दर्शन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पहले वर्ग में पांचवी कक्षा की दृष्टि व कार्तिक ने पहला स्थान, पवन कुमार ने द्वितीय, मान चौहान ने तृतीय, चौथी कक्षा की आरवी और मनप्रीत कौर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। दूसरे वर्ग में रित्विक और शनि यादव ने पहला, यशिका, राजप्रीती गुप्ता ने दूसरा, गुरवीर सिंह, साक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे वर्ग में 12वीं कक्षा की सानिया ने पहला,11वीं कक्षा की महक और प्रिया डयोरा ने दूसरा, 12वीं कक्षा की डोली, ज्योति, सिमरनजीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस लोक पर स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सरला भटनागर ने विद्यार्थियों को अपनी सनातन संस्कृति के साथ जुड़े रहने तथा विद्यार्थियों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के जीवन से प्रेरित हो अपना अच्छा चरित्र निर्माण कर जीवन में आगे बढ़ने और एक सुंदर और स्वच्छ समाज के निर्माण में अपना योगदान डालने के लिए उत्साहित करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
Newsline Express

Related Articles

Leave a Comment