newslineexpres

Home Administration ???? ब्लू स्टार ऑपरेशन के दौरान आतंकवाद से मुकाबला करते हुए शहीदों को हिंदू संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

???? ब्लू स्टार ऑपरेशन के दौरान आतंकवाद से मुकाबला करते हुए शहीदों को हिंदू संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

by Newslineexpres@1

???? ब्लू स्टार ऑपरेशन के दौरान आतंकवाद से मुकाबला करते हुए शहीदों को हिंदू संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

???? आतंकियों के हाथों मारे गए 35000 निर्दोष हिंदुओं को आज तक नहीं मिला इंसाफ : पवन गुप्ता

पटियाला, 6 जून – न्यूज़लाईन एक्सप्रैस – 6 जून 1984 के ब्लू स्टार ऑपरेशन के दौरान खालिस्तान आतंकवाद को समाप्त करने के लिए और सीमावर्ती पंजाब प्रदेश में अमन शांति भाईचारा को स्थापित करने के लिए शहीद होने वाले सुरक्षा बलों के जवानों और अधिकारियों को तथा आतंकियों के हाथों मारे गए 35000 हिंदू योद्धाओं को आज समूह हिंदू संगठनों की ओर से श्री काली माता मंदिर में एक हवन यज्ञ का आयोजन कर श्रद्धांजली दी गई।
इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजक शिवसेना हिंदुस्तान रही। इस श्रद्धांजलि समारोह के कार्यक्रम में अन्य हिंदू संगठनों ने भी शामिल होकर अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
पटियाल के श्री काली माता मंदिर में आयोजित हवन यज्ञ में शिवसेना हिंदुस्तान के सैकड़ों कार्यकर्ताओं में महिलाओं की भी भारी संख्या थी।
श्रद्धांजलि समारोह स्थल पर जैसे ही निश्चित समय पर शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन गुप्ता पहुंचे तो सारा मंदिर परिसर धार्मिक जयकारों से गूज उठा।
मंदिर परिसर में एक विशाल हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, इस हवन यज्ञ को विधिपूर्वक रूप से पंडित बद्री प्रसाद मुख्य आचार्य के रूप में जो कि श्री राम हनुमान सेवा दल के महासचिव हैं, और पंडित दीपक शास्त्री एवं पंडित पंकज शर्मा जी ने संपूर्ण करवाया। इस हवन यज्ञ में सभी हिंदू संगठनों के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मिलकर पूजा अर्चना की और विधिपूर्वक हवन यज्ञ को संपूर्ण किया।
  इस समारोह में, 6 जून 1984 के ब्लू स्टार ऑपरेशन के दौरान खालिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए शहीद होने वाले सुरक्षा बलों के जवानों और अधिकारियों तथा 35000 हिंदू योद्धाओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस हवन यज्ञ में समूह हिंदू संगठनों की ओर से उनके प्रतिनिधि शामिल हुए जिसमें विशेष रूप से हिंदू सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश केहर, हिंदू नेता व सनातनी योद्धा एडवोकेट देवेंद्र राजपूत, स्वतंत्र राज पासी चेयरमैन शिव शक्ति सेवा दल चैरिटेबल ट्रस्ट लंगर कमेटी, नमो संगठन से डेरा छोटी बारादरी के महंत एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वजीत गिरी जी महाराज, श्री धीरज गोयल प्रसिद्ध धार्मिक सामाजिक हिंदू कार्यकर्ता, हेमराज गोयल राष्ट्रीय सलाहकार, कांता बंसल उपाध्यक्ष उत्तरी भारत हिंदुस्तान महिला सेना, कृष्ण कुमार गाबा पंजाब अध्यक्ष हिंदुस्तान व्यापार सेना, रविंद्र सिंगला चेयरमैन पंजाब, अमरजीत बंटी पंजाब प्रभारी हिंदुस्तान युवा सेना, हितेश रिंकू पंजाब अध्यक्ष हिंदुस्तान आईटी सेना, शमा कांत पांडे  वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश शिवसेना हिंदुस्तान पंजाब, पुरुषोत्तम गोस्वामी जिला अध्यक्ष देहाती शिवसेना हिंदुस्तान पटियाला, एडवोकेट पंकज गौड़ पंजाब अध्यक्ष हिंदुस्तान अधिवक्ता सेना, रवि सोहल नगर अध्यक्ष पटियाला, राकेश कुमार जिला उपाध्यक्ष पटियाला नंदलाल जिला उपाध्यक्ष पटियाला, अतुल त्यागी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पटियाला, श्री गुरुदेव चौहान जिला देहाती पटियाला, शिवसेना हिंदुस्तान की महिला शाखा की वरिष्ठ नेता शीला देवी (गोपाल कॉलोनी) गुरप्रीत बग्गी, वरिष्ठ नेता शिवसेना हिंदुस्तान देहाती पटियाला, इत्यादि नेता कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।
हवन यज्ञ के बाद विशेष रूप से श्रद्धांजलि देते हुए शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन गुप्ता ने खालिस्तानी आतंकवादियों को विशेष करके विदेश की धरती पर सुरक्षित बैठकर देश की एकता अखंडता को बार-बार चुनौती देने वाले सिख फॉर जस्टिस के स्वयंभू नेता गुरवंत पंत सिंह पन्नू को सीधी चुनौती देते हुए पवन गुप्ता ने कहा कि अगर उसमें हिम्मत है तो खुद भारत की धरती पर आए और फिर कोई देश विरोधी गतिविधियां करके दिखाएं तो उसकी औकात उसे बता दी जाएगी।
उन्होंने इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाज को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाले सुरक्षा बलों के योद्धाओं को और विशेष करके 35000 उन हिंदू योद्धाओं को हमेशा याद रखना चाहिए जिन्होंने खालिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ डटकर मुकाबला किया और हिंदू समाज के मनोबल को ऊंचा उठने के लिए उस समय “शिव शक्ति का जाप करेंगे और अपनी रक्षा आप करेंगे” जैसा अद्भुत धार्मिक नारा देकर देश की एकता अखंडता की रक्षा के लिए कुर्बानी करने का अद्भुत जज्बा हिंदू युवाओं में भरने का प्रयास किया। उसमें विशेष रूप से उसे समय के स्वर्गवासी प्रसिद्ध हिंदू योद्धा शेरे हिंद श्री पवन शर्मा और शेर ए हिंद जगदीश तोगड़ी का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है। आज भी पंजाब में आतंकवाद अपनी काली छाया का प्रभाव जमाने का प्रयास करता रहता है जिसके लिए आज भी सभी देश भगत संगठनों को विशेष करके हिंदू संगठनों को एक मंच पर आने की आवश्यकता है।
श्री राजेश केहर राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू सुरक्षा समिति ने संबोधित करते हुए कहां कि हम आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में शहीद होने वाले सभी वर्गों के शहीदों को अपनी ओर से श्रद्धांजलि देते हैं और आतंकवाद के खिलाफ आगे भी संघर्ष में आगे बढ़कर हिस्सा लेंगे।
शिवसेना हिंदुस्तान के दो वरिष्ठ नेता श्री शमा कांत पांडे जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंजाब तथा एडवोकेट पंकज गौर पंजाब अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान अधिवक्ता सेना पंजाब ने खालिस्तान आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में सुरक्षा बलों के जवानों की शहादत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आज हम देश पर कुर्बान होने वालों को अपने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हैं हिंदू संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी इस संघर्ष में अपना बलिदान दिया है उन्होंने बिना वेतन के वतन के लिए शहादत दी है।
कृष्ण कुमार गाबा पंजाब अध्यक्ष हिंदुस्तान व्यापार सेना ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम पवन गुप्ता के नेतृत्व में बचपन से आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं और व्यापारी वर्ग के हितों को तभी सुरक्षा मिल सकती है जब पंजाब में अमन शांति भाईचारा बना रहे क्योंकि कोई भी व्यापार शांति काल में ही हो सकता है इसलिए सभी व्यापारी वर्ग आतंकवाद के खिलाफ है और पंजाब में अमन शांति भाई चार के लिए शिवसेना हिंदुस्तान के हर प्रयास में व्यापारी वर्ग आगे रहेगा।  Newsline Express

Related Articles

Leave a Comment