???? खालिस्तान समर्थकों पर अपना पक्ष स्पष्ट करे भगवंत मान सरकार : विजय कपूर
???? सिमरनजीत सिंह मान अपनी हरकतों से बाज़ आए : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद पंजाब
????अपना ढुलमुल रवैया छोड़ सख्त कार्यवाही करे सरकार : कपूर
पटियाला, 12 जुलाई -न्यूज़लाईन एक्सप्रेस – अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद पंजाब की एक हंगामी बैठक परिषद के पंजाब कार्यकारी अध्यक्ष श्री विजय कपूर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पी आर टी सी की मैनेजिंग डायरेक्टर पूनम दीप कौर द्वारा पी आर टी सी की बसों पर आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरांवाले और जगतार सिंह हवारा के पोस्टर लगाए जाने को रोकने वाले अपने हुक्म वापिस लेने की कड़े शब्दों में निंदा की गई। विजय कपूर ने कहा कि वो और उनकी पार्टी सदैव ही आतंकवादियों के खिलाफ बोलती आई है और सरकार को आतंकवादियों के हितैषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहती आई है। विजय कपूर ने कहा कि किसी को समझ में नहीं आ रहा कि आखिर हमारे सियासी लीडर देश को किस तरफ ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरा पंजाब जानता है कि जगतार सिंह हवारा एक आतंकवादी था जो तत्कालिन मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह के साथ 16 अन्य निर्दोष लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार था जिसके लिए वो आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है। इसके इलावा वर्ष 2004 में वो अपने साथियों, जिनमें एक कत्ल का दोषी भी शामिल था, के साथ बुडैल जेल तोड़ कर भाग गया था। जरनैल सिंह भिंडरावाला तो खुद पंजाब को आतंकवाद की आग में झोंकने वाला एक आतंकवादी था। ऐसे भगोड़े और दुर्दांत आतंकवादीयों के पोस्टर बसों पर लगाना अपने आप में एक शर्मनाक घटना है और श्रीमती पूनमदीप कौर द्वारा ऐसे लोगों के दबाव में आकर अपने ही किए गए ऑर्डर वापिस लेना ऐसी घटनाओं को बढ़ावा देना और ऐसे मतलबपरस्त और फिरकाप्रस्त लोगों के होंसले बुलंद करने जैसा है। कपूर ने कहा पुलिस अधिकारियों द्वारा इन आतंकवादियों के समर्थन में बैठे लोगों के खिलाफ कार्यवाई करने की बजाए उनकी मीटिंग श्रीमती पूनमदीप से करवाना और श्रीमती पूनमदीप कौर का इन लोगों के दबाव में आकर अपने ऑर्डर वापिस लेना सरकार की कमजोरी को दर्शाता है। पी आर टी सी की सरकारी बसें किसी की निजी जायदाद नहीं जिन पर ऐसे आतंकवादियों के पोस्टर खुलेआम लगाए जाएं और सरकार सिर्फ तमाशबीन बन कर देखती रहे। उन्होंने कहा कि वे पहले भी पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित से मिल कर जेलों में बंद आतंकवादियों को रिहाई ना देने संबंधी मांग पत्र सौंप चुके हैं। उन्होंने कहा कि वो 1980 के दौर से ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ते आए हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सिमरनजीत सिंह मान स्पष्ट करें कि क्या उन्होंने किसी भी आतंकवादी के पक्ष में कोई कानूनी लड़ाई लड़ी है? मान ने हमेशा ही सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए आम जनता को भड़काने और गलत रास्ता इख्तियार करने वाले भाषण देने के सिवाय कुछ नहीं किया। यहां तक कि उसने अमर शहीद भगत सिंह को भी एक आतंकवादी का दर्जा दे दिया क्योंकि उन्होंने एक अंग्रेज पुलिस वाले को गोली मार दी थी। परंतु जो लोग लाखों मासूम लोगों की मौत के जिम्मेदार हैं उन आतंकवादियों को वो कौम के हीरे बता रहा है। ये साफ जाहिर करता है कि मान को सिख कौम या पंजाब की जनता और अमन शांति से कोई सरोकार नहीं और उसका मकसद सिर्फ अपना राजनैतिक स्वार्थ पूरा करना है। कपूर ने कहा कि विगत दिनों में लगातार होने वाली खालिस्तान समर्थक गतिविधियां पंजाब की अमन शांति के लिए पैदा होने वाले खतरे की और संकेत करती हैं और सरकार को इस और अपना ढुल मुल रवैया छोड़ कर ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना दोहराई जाएं। बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने ये प्रण किया कि वे सूबे में अमन शांति बनाए रखने और हिंदू हितों की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तत्पर रहेंगे और आतंकवाद के खिलाफ हर लड़ाई लड़ेंगे। बैठक में दरवेश गोयल सचिव पंजाब, आनंद प्रकाश गुप्ता महासचिव पटियाला, बलजीत सिंह उपाध्यक्ष पटियाला, दीपक गोलू उपाध्यक्ष पटियाला, युवा नेता आशीष कपूर, हिन्दू नेता लक्ष्मणदास, संजीव कुमार, अभय अरोड़ा, साहिल खन्ना, नमन मल्होत्रा, भूपिंदर सिंह ,हितेश उपांधी, उदय राज इत्यादि उपस्थित थे।
Newsline Express