???? प्राचीन पातालेश्वर शिव मंदिर में श्री रामायण पाठ संपन्न, विजय कपूर ने श्रद्धालुओं को महाकुंभ स्नान के लिए किया प्रेरित
पटियाला, 5 फरवरी – राकेश शर्मा/ न्यूज़लाईन एक्सप्रैस – कच्चा पटियाला स्थित प्राचीन श्री पातालेश्वर शिव मंदिर में हर वर्ष की भांति मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया, जो 5 फरवरी को विधिपूर्वक संपन्न हुआ। इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान में श्री रघुनंदन कथा सेवा मंडल के कुलभूषण कांसल और अन्य सदस्यों ने प्रभु श्री राम के भजनों और कथा का गुणगान किया।

इस शुभ अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (एएचपी) पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कपूर ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया और प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भाग लेकर त्रिवेणी संगम में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा महाकुंभ में प्रतिदिन 15,000 श्रद्धालुओं के ठहरने व भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई है। परिषद की ओर से वहाँ कंबल, गर्म पानी, मेडिकल सुविधाएँ, मोबाइल पावर बैंक व अन्य आवश्यक सेवाएँ भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक श्रद्धालु अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की हेल्पलाइन पर आवेदन कर इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
मंदिर में इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। विजय कपूर ने श्री रघुनंदन कथा सेवा मंडल की प्रशंसा करते हुए मंडल के सदस्यों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि प्राचीन श्री पातालेश्वर शिव मंदिर में वर्ष भर विभिन्न हिंदू त्योहारों को हर्षोल्लास से मनाया जाता है, जिनमें भव्य भंडारे व लंगर लगाए जाते हैं। यह धार्मिक सेवाएँ प्रमुख समाजसेवी अजय कपूर अपने साथियों के साथ आयोजित करते हैं।
इस कार्यक्रम में अजय कपूर, राष्ट्रीय बजरंग दल के पंजाब कार्यकारी अध्यक्ष आशीष कपूर, जीवन लाल बांसल, राजकुमार गुप्ता, अमरदीप भाटिया, कृष्ण लाल वर्मा, नितिन मल्होत्रा, विकास भल्ला, सोमनाथ, नरेश कुमार, वरुण बांसल, इंदर गुलाटी, संजीव राणा, डॉ. हर्ष सिंगला, तरणपाल कोहली, करण कुमार, संजीव मिंटू, जगदीप समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। Newsline Express
