???? आतंक फैलाने वाले दुश्मन देश पाकिस्तान को इस बार बड़ा और यादगारी सबक सिखाया जाए : मनीष जलोटा
पटियाला, 10 मई – न्यूज़लाईन एक्सप्रैस ब्यूरो – “हमारा देश आजकल जिस हालात से गुजर रहा है, ऐसे में अगर कोई और देश होता तो वहां के लोग बहुत ज़्यादा डर के माहौल में होते। लेकिन भारत के निडर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय सेनाओं के के जाबांज अधिकारियों व सेनाओं के भरोसे देश के लोगों के हौंसले बुलंद हैं और हर कोई देश भक्ति से भरा हुआ है, नौजवानों का जोश देखते ही बनता है जिस कारण सब देश के दुश्मन पाकिस्तान को सबक सिखाने को उत्सुक है।” ये शब्द हैं पटियाला के नौजवान नेता और राजिंद्रा जिमखाना महिंद्रा क्लब के पूर्व एग्जेटिव मैंबर मुनीश कुमार जलोटा के।
देश के मौजूदा हालात पर बातचीत करते हुएं मनीष जलोटा आज कहा कि हमारी सेना के साथ साथ सभी स्त्री पुरुष भारतीय दुश्मन और बुजदिल पाकिस्तान को सबक सिखाने के उत्सुक है। हमारे देश प्रदान के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हमारी साहसी सेना जो बॉर्डर पर पाकिस्तान को करारी मात दे रही है, की सारी दुनिया की सरकारें प्रशंसा कर रही हैं।
जोश से भरा हुए मनीष जलोटा ने कहा कि भारतीय सेना की तरफ़ से ऑपरेशन सिंधुर चलाया जा रहा है, हम अपेक्षा करते हैं और चाहते हैं कि बार बार आतंकियों के साथ साथ मिल कर साजिशें रचने वाले पाकिस्तान का नाम दुनिया के नक्शे से मिटा दिया जाए और ऐसा सबक सिखाए जाए कि उनकी आने वाली नस्लों को भी भारत की तरफ़ आँख उठाकर देखने की हिम्मत ना सके।
श्री जलोटा ने कहा “सारा देश एकजुट है और देश की सेनाओं के साथ है, जय हिंद !!”।
Newsline Express
