newslineexpres

Home ਪੰਜਾਬ ???? निर्देशक जोड़ी नरेंद्र अरोड़ा व रनदीप अरोड़ा की अध्यक्षता में हुआ कैरोके गीत संगीत का शानदार प्रोग्राम

???? निर्देशक जोड़ी नरेंद्र अरोड़ा व रनदीप अरोड़ा की अध्यक्षता में हुआ कैरोके गीत संगीत का शानदार प्रोग्राम

by Newslineexpres@1

???? गीत संगीत रूह की खुराक, तनाव से मुक्ति एवम् जख्मों की मरहम – जगजीत सिंह सगु

???? मुकेश फैन्स क्लब ने करवाया कैरोके गीत संगीत का प्रोग्राम

   पटियाला 30 जुलाई – न्यूज़लाईन एक्सप्रेस ब्यूरो –  मुकेश फैन्स क्लब पटियाला की तरफ़ से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लीजैंड गायक स्वर्गीय मुकेश जी के 99वें जन्म दिन पर कैरोके गीत संगीत का एक खूबसूरत कार्यक्रम निर्देशक जोड़ी नरेंद्र अरोड़ा व रनदीप अरोड़ा की अध्यक्षता में भाषा विभाग के लैक्चर हाल में आयोजित किया गया।
प्रोग्राम के मुख्य अतिथि डा.ब्रजेश मोदी एम.डी. मैडीसन थे।
प्रोग्राम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवम् गणमान्यों व आयोजकों ने स्वर्गीय मुकेश जी की फोटो पर माला अर्पण करने और मां सरस्वती जी की अराधना करने के बाद की। संस्कृतिक प्रोग्राम में पंजाब के शाही शहर के कोरोके कलाकारों के अलावा नाभा,समाना, फतेहगढ़ साहिब, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला (हरियाणा) और परवानू (हिमाचल प्रदेश) से भी वरिष्ठ एवम् उभरते हुए आर्टिस्टों ने अपने अपने अंदाज में स्वर्गीय मुकेश के गाए नामवर हिंदी फिल्मों के सुपरहिट गीतों को कैरोके संगीत के साथ पेंश करके खूब वाहवाही बटोरी।
प्रोग्राम में विशेष तौर पर पहुंचे प्रख्यात समाजसेवी पर्यावरण एवम् कला प्रेमी गैर सरकारी संगठन ड्रींम्स आफ़ सोशल ट्रैंड्स “दोस्त” के संस्थापक भगवानदास गुप्ता अध्यक्ष रोटरी क्लब पटियाला मिड टाउन संरक्षक रैड क्रास पटियाला ब्रांच ने मुकेश फैन्स क्लब की निर्देशक जोडी नरेंद्र अरोड़ा व रनदीप अरोड़ और सभी आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आजकल हर तरफ़ करोके गीत संगीत की खूब धूम मची हुई है। दक्षिण – पश्चिम की ओर से आई ये संगीत विधा अब उत्तरी भारत में भी काफी मकबूल हो रही है। क्लब के चेयरमैन जगजीत सिंह सगु भूतपूर्व सीनियर वाइस चेयरमैन रामगढिय़ा वैलफेयर बोर्ड पंजाब सरकार व चेयरमैन रामगढिय़ा अकाल काउंसिल ने कहा कि संगीत एक रूह की खुराक है जिससे जहां मन को शांति व शीतलता मिलती है वहीं ये टूटे दिलों के लिए मरहम का काम करता है। मुख्य अतिथि डा.मोदी ने कला के प्रोत्साहन के लिए अपनी तरफ़ से सहयोग देने का आश्वासन देते हुए उत्तरी क्षेत्र संस्कृति केंद्र के अधिकारियों से भी संगीत और संस्कृतिक संस्थाओं को और बढ़ावा देने की अपील भी की।
निर्देशक नरेंद्र अरोड़ा ने मुख्य अतिथि, विशेष अतिथियों कलाकारों और स्रोताओं का स्वागत करते हुए बताया कि संस्था हर वर्ष कलाप्रेमियों और कलाकारों के सहयोग से लीजैंड गायक स्वर्गीय मुकेश जी के जन्म दिन पर संगीतक प्रोग्राम करवाती आ रही है।आगे से क्लब की तरफ से वर्ष में दो बड़े संगीतक प्रोग्राम करवाए जाएंगे। क्लब की तरफ से सभी अतिथियों एवम् कलाकारों को शानदार याद चिन्हों से सनमानित किया गया।
संस्कृतिक प्रोग्राम में श्रीमती प्रेम सेठी, अश्विनी मेहता सैक्रेटरी मार्केट कमेटी राजपुरा, प्रख्यात एंकर परमजीत सिंह परवाना अध्यक्ष रामगढिय़ा कल्चरल काउंसिल,अश्विनी गोयल, श्रीमती रूबी कपूर, के.एस.सेखों, वरिंद्र सिंह खुरल,चरन दास,डी.एस.पुरी, अजय सूद, ललित छाबरा, डा.राम ल बिंदू अरोड़ा निर्देशक राम संगीत सभा,डा. इंद्रजीत सिंह, श्रीमती सुनीता पवन कालीया और सोम नाथ भी उपस्थित थे। डा.मनपरीत सोढी ने श्रीमति अमरिता सिंह के साथ मिलकर मंच का संचालन किया। डा.मनपरीत के क्लासीकल नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।

फोटो कैप्शन:
कलाकारों का सनमान् करते हुए डा.मोदी,जगजीत सगु, भगवानदास गुप्ता, नरेन्द्र अरोड़ा व अन्य।                          Newsline Express

Related Articles

Leave a Comment