???? भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलीं महिला कांग्रेसियों ने भी दिया बढ़ चढ़कर योगदान
???? प्रधानमंत्री महंगाई और बेरोजगारी का हल करे: गुरशरण कौर रंधावा
???? महिला कांग्रेस नेत्रियों ने राहुल गांधी को पंजाब की स्थिति से करवाया अवगत
पटियाला, 19 जनवरी – न्यूज़लाईन एक्सप्रेस- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा देश भर में सफलता से जारी है। इसमें कांग्रेस पार्टी के हर छोटे बड़े नेता और कार्यकर्ताओं का भारी योगदान है क्योंकि उन सब ने दिल से इस यात्रा में शमूलियत की है, फिर चाहे वो महिलाएं हों या पुरष।
इन विचारों को प्रकट करते हुए पंजाब महिला कांग्रेस पार्टी की प्रधान गुरशरण कौर रंधावा ने कहा है कि सारे भारत में महंगाई, बेरोजगारी और डर का माहौल बना हुआ है लेकिन वर्तमान सरकार इसका कोई हल निकालने की कोशिश नहीं कर रही है बल्कि नफरत की राजनीति कर रही है जिससे आम जनता का ध्यान इन मुद्दों से भटकाया जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और हमारे नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक जो भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है ताकि देश, समाज और लोगों में नफरत की जगह प्यार बनाया जा सके, उनके इस विशेष प्रयास को पूरे देश ने सराहा है और जिस राज्य में भी यात्रा पहुंची, वहीं पर उसका ज़ोरदार स्वागत हुआ है। श्रीमती रंधावा ने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पंजाब और पंजाबियों ने राहुल गांधी जी को बहुत प्यार दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब महिला कांग्रेस पंजाब में कांग्रेस को मजबूती दिलाने में लगी है और इस यात्रा से कांग्रेस पार्टी पंजाब में और मजबूत हुई भी है और लोगों का जन सैलाब इस का प्रमाण है।
ज़िक्रयोग है कि पंजाब महिला कांग्रेस प्रधान गुरशरण कौर रंधावा और कांग्रेस यूथ के उप प्रधान मोहित महिंद्रा की अगुवाई में महिलाओं ने इस यात्रा में उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इसके साथ ही टकसाली कांग्रेस नेता लता वर्मा और रेखा अग्रवाल ने आदमपूर में पहुंच कर भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से पंजाब के मुद्दों पर चर्चा की और बताया कि एक साल होने को आया है लेकिन पंजाब सरकार अपने वादों को निभा नहीं पाई, पंजाब नशे के दल दल में गिरता जा रहा है, लोग अपनी मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं और भगवंत मान की सरकार सो रही है।
*Newsline Express*