???? पुलिस केस दर्ज करने के बदले 5000 रुपए की रिश्वत लेता ए.एस.आई. विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू
चंडीगढ़, 12 सितम्बर – रविंद्र कुमार बाली / न्यूज़लाईन एक्सप्रैस – पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने अपनी भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के दौरान आज थाना धार कलाँ, जि़ला पठानकोट में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) राकेश कुमार को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारी को गाँव नारायणपुर तहसील धार कलाँ के निवासी जुरूदीन की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।
अधिक विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से सम्पर्क कर दोष लगाया कि उक्त पुलिस कर्मचारी ने झगड़े के दौरान उसकी पत्नी को जख़़्मी करने वाले विरोधी पक्ष के व्यक्ति के विरुद्ध मैडीको लीगल रिपोर्ट (एम.एल.आर.) के आधार पर पुलिस केस दर्ज करने के बदले रिश्वत के रूप में 20,000 रुपए माँगे थे, परन्तु सौदा 10,000 रुपए में तय हुआ।
प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस ब्यूरो ने प्राथमिक जांच के उपरांत जाल बिछाकर उक्त मुलजि़म को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में पहली किश्त के तौर पर 5000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
इस सम्बन्धी ए.एस.आई. राकेश कुमार के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो थाना अमृतसर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है और इस मामले में आगे की जांच जारी है।
Newsline Express