पटियाला : न्यूज़लाईन एक्सप्रैस – राष्ट्रीय हिंदू संगठन पटियाला द्वारा संगठन के 10 वर्ष पूरे करने और 11वें वर्ष में प्रवेश करने के शुभ अवसर पर अलीपुर अराइयां में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संगठन के गुरसेवक सिंह नौलखा (प्रदेश उपाध्याय, अनुशासन एवं निगरानी समिति व संभाग प्रभारी पटियाला) की देखरेख में आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अमरजीत अरोड़ा (प्रदेश अध्यक्ष, अनुशासन एवं निगरानी समिति) उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संजीव गुरुजी उपस्थित थे। बच्चों ने अतिथियों का माथे पर टीका लगाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत हवन पूजन से हुई। इसके बाद दीप माला एवं ध्वज पूजन किया गया। विभिन्न भजन मंडलियों द्वारा हनुमान चालीसा एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम में श्री सुंदर कांड का पाठ बहुत ही सुंदर ढंग से किया गया। दिन भर भजन कीर्तन चलता रहा और श्री राम जी का लंगर अनवरत चलता रहा। गुरसेवक सिंह नौलखा द्वारा भजन मंडल में आई महिलाओं को सूट और जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। सभी अतिथियों को अखंड भारत का मानचित्र दिया गया।
यह आयोजन हिंदू राष्ट्र के प्रति समर्पित सभी वर्गों के लोगों को एकजुट होने के लिए प्रेरित करना, समाज में ऊंच-नीच की भावना को खत्म करने, भाईचारा कायम करने और देश में धर्मनिरपेक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया.
विशिष्ट अतिथियों के अलावा भीम सेन (संभाग प्रभारी, पंजाब), गोविंद राम सेठ (जिला अध्यक्ष, समस्या निवारण समिति), किरण हंस (वीरांगना, प्रवक्ता अध्यक्ष पटियाला), विष्णु दत्त शर्मा (जिला महासचिव), सविता गोयल (जिला अध्यक्ष, बी प्रकोष्ठ पटियाला), संजीव शर्मा (जिला मंत्री), जतिंदर सिंह ठाकुर (यूथ प्रकोष्ठ, जिला मंत्री पटियाला), सपना सिंह (बी प्रकोष्ठ, जिला मंत्री, पटियाला), शिवानी दुआ (ब्लॉक अध्यक्ष, राजपुरा पटियाला), गुरप्रीत कौर (बी प्रकोष्ठ मंत्री पटियाला) और तनु विज (अध्यक्ष, वार्ड नंबर 18, राजपुरा) उपस्थित थे। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को सन्मान चिन्ह व दुशाले देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा श्री महाकाली देवी मंदिर,पटियाला के केहर प्रधान और उनके सहयोगी मौजूद रहे। समारोह में महंत राम चंद्र दास, बहन रमनजीत कौर ब्रह्म कुमारी,हिमांशु धमी और जोड़ीया भट्टीया रॉयल यूथ क्लब के वरुण जिंदल इत्यादि मौजूद रहे। भजन मंडली में विश्व जागृति मिशन की बहनों द्वारा अत्यंत मधुर वाणी के साथ श्री सुंदर कांड का पाठ किया गया।