???? शिव सेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना द्वारा 17 मुद्दों वाला चुनावी घोषणा पत्र जारी
???? जनकल्याण और हर वर्ग को राहत देने वाला है घोषणा पत्र: पवन गुप्ता
पटियाला, 27 अप्रैल – रजनीश, राकेश / न्यूज़लाईन एक्सप्रैस – देशभर में 50 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही शिवसेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना द्वारा अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। पवन गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना ने पंजाब में पटियाला शहर में आयोजित एक बड़ी प्रैस कांफ्रेंस में पार्टी का 17 मुद्दों पर आधारित घोषणा पत्र जारी किया।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी के घोषणा पत्र जारी करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पवन गुप्ता ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र इस बात पर आधारित है कि आम जनता को राहत देने के लिए कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखते हुए आम जनता की आमदन बढ़ाने का प्रयास किया जाए ताकि हर कोई व्यक्ति अपनी आमदनी से अपना और परिवार का भली भांति से पालन पोषण कर सके और किसी को भी किसी प्रकार की वस्तु मुफ्त में देने की आवश्यकता ना पड़े।
उन्होंने कहा कि पंजाब में किसी भी राजनीतिक दल ने पंजाब के अल्पसंख्यक वर्ग हिंदू समाज के हितों की चिंता नहीं की है, सिर्फ उनकी वोट प्राप्त करके सता जरूर हासिल की।
पवन गुप्ता ने कहा कि शिवसेना हिंदुस्तान 35000 आतंकवाद पीड़ित हिंदुओं के लिए 781 करोड़ रुपए का पैकेज दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी जबकि भाजपा ने अकाली दल के साथ मिलकर पंजाब की सत्ता का आनंद तो लिया परंतु पंजाब के 35000 आतंकवाद पीड़ित हिंदुओं के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए 10 मिनट का समय भी नहीं दिया। उन्होंने कहा कि शिवसेना हिंदुस्तान किसानों, मजदूरों तथा सभी मेहनत करने वाले और सभी असंगठित वर्ग की प्रमुख मांगों का जोरदार समर्थन करती है और शिवसेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेवा के घोषणा पत्र में साफ-साफ शब्दों में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पार्टी लोकसभा में अखिल भारतीय हिंदू मंदिर प्रबंधक एक्ट लागू करवाने के लिए जोरदार प्रयास करेगी ताकि ऐतिहासिक प्राचीन हिंदू मंदिरों को मुक्त करवा के हिंदू समाज को समर्पित किया जाए।
उन्होंने शिक्षा को वास्तविक रोजगार से जोड़ने का भी प्रमुख रूप से प्रयत्न करने का वादा किया है। उन्होंने शिक्षा स्तर में जरूरी परिवर्तन के साथ साथ रोजगार के साधन के साधन भी जोड़ने की बात कही है। इसके साथ ही सीनियर सिटीजन और बुजुर्गों के लिए प्रत्येक महीने 10000 पेंशन देने की बात की है। शिक्षा एवं सेहत सुविधा आम नागरिकों के लिए प्राइवेट और सरकारी सेक्टर में मुफ्त में दिए जाएगी।
पवन गुप्ता ने कहा कि घोषणा पत्र में सभी सनातन हिंदू धर्म के मंदिर जिन्हें विदेशी आक्रांताओं ने अपनी सत्ता के बल पर विवादित बना दिया था, सत्ता में आकर कानून पारित करेंगे कि सभी ऐतिहासिक प्राचीन सनातन हिंदू मंदिरॉ के सभी विवाद समाप्त किए जाएंगे और भव्य मंदिर तीर्थ स्थान के रूप में विकसित किए जाएंगे।
आखिर में उन्होंने घोषणा पत्र की एक अहम बिंदु को स्पष्ट करते हुए कहा कि जो भी आतंकी देश के आम नागरिकों या राष्ट्रीय संपत्ति को नष्ट करेंगे, उन्हें भारतीय सुप्रीम कोर्ट के अंतिम निर्णय में फांसी मिलने के बाद माननीय राष्ट्रपति जी के पास दया याचिका लगाने का अधिकार न देने की ज़ोरदार वकालत करते हुए इसे खत्म किया जायेगा क्योंकि फांसी की सजा प्राप्त अपराधी लंबे समय तक सुविधाओं को प्राप्त करके अपना जीवन यापन करता रहता है।
आज शिवसेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना के घोषणा पत्र को जारी करते समय शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता के साथ पार्टी की महिला इकाई की उत्तर भारतीय अध्यक्ष श्रीमती स्वराज घुम्मन भाटिया, श्रीमती कांता बंसल उपाध्यक्ष उत्तर भारत हिंदुस्तान महिला सेना, पटियाला लोकसभा से पार्टिबके उम्मीदवार कृष्ण कुमार गाबा, एडवोकेट पंकज गौड़ पंजाब अध्यक्ष हिंदुस्तान अधिवक्ता लीगल सेना, शमाकांत पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंजाब एवं जिला प्रभारी पटियाला, तरुण पाल सिंह कोहली जिला प्रभारी मीडिया पटियाला, राकेश कुमार जिला उपाध्यक्ष पटियाला, एडवोकेट रोनी हिंदुस्तान अधिवक्ता सेना, हितेश रिंकू भारद्वाज पंजाब प्रधान हिंदुस्तान आईटी सेना इत्यादि नेता व अन्य भी मौजूद थे।
Newsline Express