newslineexpres

Home Uncategorized वीर हकीकत राय स्कूल में विद्यार्थियों को दी एनसीसी की जानकारी

वीर हकीकत राय स्कूल में विद्यार्थियों को दी एनसीसी की जानकारी

by Newslineexpres@1

वीर हकीकत राय स्कूल में विद्यार्थियों को दी एनसीसी की जानकारी

???? सभी विद्यार्थियों को बनना चाहिए एनसीसी कैडेट : प्रिं.सरला भटनागर

???? एनसीसी से बच्चों और युवाओं में आती है एकता, अनुशासन और देश भक्ति की भावना

पटियाला, 16 सितंबर – न्यूज़लाईन एक्सप्रेस ब्यूरो – भिन्न गतीविधियों के आयोजन में सुर्खियों में रहने वाले पटियाला के प्रसिद्ध स्कूल ” वीर हकीकत राय स्कूल ” में आज एनसीसी एयर विंग (NCC Air Wing) के केडिटों और अन्य विद्यार्थियों को भारतीय वायु सेना में सार्जेंट कलसी तथा कैप्टन जोगिंदर की अध्यक्षता में एनसीसी की महत्ता समझाते हुए एकता और अनुशासन तथा धर्मनिश्पेक्षता के बारे में जानकारी दी। बच्चों को परेड (ड्रिल) की शिक्षा भी दी गई ताकि वो समाज में अपनी अलग पहचान बना सकें। उन्होंने वीर हकीक्त राय स्कूल के इतिहास के बारे में भी ज्ञान प्राप्त किया। जहाँ एक तरफ स्कूल में एनसीसी की टरेनिंग करवाई गई, वहीं दूसरी तरफ स्कूल में कोविड वैकसीनेशन कैंप भी सफलतापूर्वक चलता रहा। इस अवसर पर प्रिंसीपल महोदया श्रीमती सरला भटनागर ने सभी का धन्यवाद किया और बच्चों को एनसीसी में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सभी बच्चों को एनसीसी कैडेट बनना चाहिए, इससे बच्चों और युवाओं में एकता, अनुशासन और देशभक्ति की भावना पैदा होती है और बेहतर भविष्य बनता है।
इस मौके पर सारा कार्यक्रम एनसीसी इंचार्ज श्रीमती सचना शर्मा और समूह अध्यापकों की देख-रेख में सम्पन्न हुआ।

*Newsline Express*

Related Articles

Leave a Comment