newslineexpres

Home ਮੁੱਖ ਪੰਨਾ वीर हकीकत राए स्कूल पटियाला में भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित

वीर हकीकत राए स्कूल पटियाला में भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित

by Newslineexpres@1

पटियाला, 26 अक्तूबर – न्यूज़ लाईन एक्सप्रैस ब्यूरो – वीर हकीकत राए मॉडल सी. सै. स्कूल पटियाला में आज ‘भारत को जानो’ लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई। भारत विकास परिषद के राजेश मित्तल सचिव भगत सिंह शाखा पटियाला और उनके सहयोगी अजय कांसल के निरीक्षण में यह प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। आज के युग में जब हम सभी अपनी संस्कृति से कटते जा रहे हैं और पश्चिमी संस्कृति की और हमारा झुकाव बढ़ रहा है तब ऐसी प्रतियोगिताएँ करवा कर हमारी युवा पीढ़ी और विद्यार्थी वर्ग का रुझान बढ़ाना एक सफल कदम है। प्रिंसिपल सरला भटनागर के सफल नेतृत्व में ऐसी प्रतियोगिताएँ अक्सर करवाई जा रही है। आज की इस प्रतियोगिता में नरेश कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता दो वर्गों में करवाई गई । जूनियर विंग में रित्विक ने प्रथम स्थान और प्रशंसा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर विंग में पूर्ति ने प्रथम स्थान और नितिन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल मैडम ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और अगले दौर में शानदार सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Comment