पटना कोर्ट में हुआ ब्लास्ट
पटना, 1 जून – न्यूज़लाईन एक्सप्रैस – बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में बम के फटने की खबर सामने आ रही है। सिविल कोर्ट में दोपहर के बाद अचानक एक ब्लास्ट हो गया। धमाके की आवाज से कुछ देर तक कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने तुरंत हालात पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि बम की तीव्रता काफी कम थी जिसकी वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। धमाके में एक पुलिसकर्मी के मामूली घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, पटना के एक हॉस्टल से कुछ दिन पहले बम जब्त किया गया था। बरामद बम को मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जा रहा था। पेशी के दौरान ही बम ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के दौरान वहां मौजूद मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारी घायल हो गए।