newslineexpres

Home International ???? द्वारका एवं शारदा पीठ के 99 वर्षीय शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का देहांत ; देश भर के साधु-संतों और धार्मिक हिंदू संगठनों में शोक

???? द्वारका एवं शारदा पीठ के 99 वर्षीय शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का देहांत ; देश भर के साधु-संतों और धार्मिक हिंदू संगठनों में शोक

by Newslineexpres@1

???? द्वारका एवं शारदा पीठ के 99 वर्षीय शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का देहांत ; देश भर के साधु-संतों और हिंदू धार्मिक संगठनों में शोक

????शंकराचार्य जी के ब्रह्मालीन होने पर विजय कपूर ने दी श्रद्धांजलि

???? सनातन धर्म के ध्वजवाहक श्री जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के दिखाए मार्ग पर चलते रहेंगे : विजय कपूर

???? शंकराचार्य जी को हिंदुओं का सबसे बड़ा गुरु माना जाता है: विजय कपूर

पटियाला, 11 सितंबर – न्यूज़लाईन एक्सप्रेस ब्यूरो – द्वारका एवं शारदा पीठ के शंकराचार्य जगतगुरु श्री स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी का आज, रविवार को, देहांत हो गया है। वो 99 वर्ष के थे। उन्होंने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में आखिरी सांस ली। उनके देहांत की खबर सुनते ही देश भर में साधु-संतों और धार्मिक संगठनों में शोक पाया जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के पंजाब कार्यकारी अध्यक्ष विजय कपूर ने स्वामी शंकराचार्य स्वरूपानंद जी को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कहा कि स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी को हिंदुओं का सबसे बड़ा धर्मगुरु माना जाता था। स्वामी स्वरुपानंद द्वारकापीठ और शारदापीठ के शंकराचार्य थे। स्वामी जी ने धर्म, अध्यात्म व परमार्थ के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।
विजय कपूर ने स्वामी स्वरूपानंद जी के साथ अपनी फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा है कि कई बार स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त कर उन्हें धर्म की उदारता व सदभावना पर उनके साथ चर्चा करने का मौका मिला। उन्होंने कहा “वो मेरे गुरु व मार्गदर्शक थे, मैं उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।” Newsline Express

Related Articles

Leave a Comment