???? वंदे मातरम दल ने श्रद्धा और उत्साह से शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
???? श्रद्धा सुमन अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर किया नमन
???? अनुराग शर्मा, गुरप्रीत सिंह गुरी एवं सुशील नैय्यर ने नौजवानों को किया देश भक्ति के लिए प्रेरित
पटियाला, 23 मार्च – न्यूज़लाईन एक्सप्रेस ब्यूरो – वंदे मातरम दल की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी शहीदे आजम सरदार भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि भेंट की गई। पटियाला शहर के प्रसिद्ध किला चौक बाजार में शहर की सिरमौर संस्था वंदे मातरम दल की तरफ से शहीदों की शहादत को नमन करते हुए एक प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोगों ने एकत्रित होकर जहां शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए, वहीं बाजार से गुज़र रहे हर वर्ग के लोगों को शहीदों की शहादत और इतिहास के बारे में बताया।
आज इस श्रद्धांजलि समारोह में हर उम्र के हर वर्ग के लोगों ने देश भक्ति का जज्बा दिखाते हुए देश के महान सपूतों को श्रद्धा के सुमन अर्पित किए।
वंदे मातरम दल के प्रधान अनुराग शर्मा ने मंच से बोलते हुए जहां युवा पीढ़ी और आए हुए लोगों का स्वागत किया वहीं यह कहा कि आज की युवा पीढ़ी ज्यादा से ज्यादा शहीदों के बारे में इतिहास पढ़े, उनकी सोच को समझने की कोशिश करे और नशे से दूर होकर देश भक्ति की भावना को अपनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें। उन्होंने कहा कि अगर आप किसी भी बुरे काम से हटकर अच्छे काम की तरफ लगते हो तो समझो कि आप देशभक्त हो और शहीदों को आपकी श्रद्धांजलि पहुंच गई है ।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर 40 के सेवादार और वंदे मातरम दल के फाउंडर मेंबर गुरप्रीत सिंह गुरी ने कहा कि आज युवा वर्ग को शहीदों की शहादत के बारे में माता-पिता को अवगत करवाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग शहीदों की विचारधारा पर चलकर ही शहीदों को सच्चा नमन कर सकते हैं।
वंदे मातरम दल के प्रवक्ता व सेक्रेटरी और समाज सेवक सुशील नैयर ने कहा कि हर युवा को अपने असल हीरो के रूप में इन शहीदों को देखना चाहिए जो अपने देश के लिए देश की एकता और अखंडता के लिए छोटी सी उम्र में फांसी के फंदे को चूम कर गले में डालकर उन पर झूल गए। यह उनका जज्बा था और आज युवा पीढ़ी को उनके जज्बे को समझने और उनकी सोच पर चलने की बहुत जरूरत है।
इस दौरान सैकड़ों लोगों, जिनमें स्त्री, पुरुष, नौजवान और बच्चे भी शामिल थे, ने शहीदों को फूल अर्पित करके दिल से श्रद्धांजलि दी। Newsline Express