newslineexpres

Breaking News
Home International ???? 28 जून को पटियाला में निकलेगी 21वीं भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा

???? 28 जून को पटियाला में निकलेगी 21वीं भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा

by Newslineexpres@1

???? 28 जून को पटियाला में निकलेगी 21वीं भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा

पटियाला, 13 जून – राकेश शर्मा, रजनीश, ग्रोवर – न्यूज़लाइन एक्सप्रेस- इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस चंडीगढ़ चैप्टर-इस्कॉन और इस्कॉन फेस्टिवल कमेटी पटियाला द्वारा 28 जून, 2023 को पपंजाब के शाही शहर पटियाला में 21वीं भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन महान भक्ति व श्रद्धा के साथ उत्कृष्ट माहौल में किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए फेस्टिवल कमेटी पटियाला के प्रेस सचिव सुदर्शन मित्तल ने न्यूजलाइन एक्सप्रेस से सांझा की और कहा कि इस्कॉन मंदिर, चंडीगढ़ से श्री अकिंचन प्रिया दास जी के अनुसार, इस्कॉन के श्रद्धालुओं और देश-विदेश की प्रतिष्ठित आध्यात्मिक हस्तियों के इस यात्रा में भाग लेने की उम्मीद है। श्री अकिंचन प्रिया दास के नेतृत्व में आज छोटी बारांदरी, पटियाला में रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई, जिसमें अश्विनी गोयल, धीरज चावला, विक्रम आहूजा, बिनीत बंसल, पी.डी. गुप्ता, ओ.पी. गोयल, सी.एम. मित्तल, शशि अग्रवाल व अन्य प्रभु भगत मौजूद थे।
आज की बैठक के दौरान भव्य रथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस मौके पर प्रभु भगत पुनीत बुद्धिराजा, दिव्या शर्मा, चंद्रशेखर, बॉबी कंपानी, सुदर्शन मित्तल, प्रदीप कपिला, जरनैल सिंह माही, संजीव बबला, स्वतंत्र राज पासी, धीरज चलाना प्रधान, इस्कॉन फेस्टिवल कमेटी पटियाला ने कहा कि 28 जून 2023 को रथ यात्रा से पूर्व सुबह 9 बजे सनातन धर्म कुमार सभा भवन राजपुरा रोड पटियाला में छप्पन भोग व आरती की जाएगी।
प्रेस सचिव सुदर्शन मित्तल ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घर की रसोई से बिना प्याज, लहसुन, हल्दी के कोई भी सामान इस्तेमाल करके छप्पन भोग बनाकर भगवान को भोग लगाने के लिए ला सकते हैं।
रथयात्रा में शामिल रंग-बिरंगे फूलों से सजे विशाल रथ में भगवान श्री जगन्नाथ जी, बलभद्र जी और देवी सुभद्रा जी मनमोहक मूर्तियों के रूप में विराजमान रहेंगे।
रथ यात्रा दोपहर 1 बजे माल रोड पटियाला पर स्थित माता श्री काली देवी जी के प्राचीन मंदिर से शुरू होकर लाहौरी गेट, आर्य समाज, त्रिवैणी चौक, सरहिंदी बाजार, दर्शनी गेट, शीतला माता मंदिर चौक, कसेरा चौक, किला चौक, सदर बाजार, ए टैंक, अदालत बाजार, धर्मपुरा बाजार, गौशाला रोड, शेर-ए-पंजाब मार्केट, प्रेस रोड, आर्य समाज चोक, नेहरू पार्क रोड, सरहिंदी गेट, श्री हनुमान मंदिर राजपुरा रोड से होती हुई एसडीकेएस भवन राजपुरा रोड पर सम्पूर्ण होगी। इस दौरान सभी बाजारों में लंगर आदि का आयोजन जारी रहेगा।
उपरोक्त के अलावा शाम 7.30 बजे राजपुरा रोड स्थित भवन में संगीतमय संकीर्तन किया जाएगा और उसके बाद इस अवसर पर उपस्थित लोगों को स्वादिष्ट श्रीकृष्ण प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण भगवान श्री जगन्नाथ के रथ के आगे मृदंग व करताल की धुन व पाश्चात्य भक्तों द्वारा स्वामी नृत्य होगा।
Newsline Express

Related Articles

Leave a Comment