????” गणपति बप्पा मोरेया” के जयघोष से गूंज रहा है शाही शहर
???? जीनगर समाज द्वारा भगवान श्री गणेश महोत्सव पर्व पर गणेश विसर्जन रथ यात्रा भाखड़ा नहर के लिए धूमधाम से हुई रवाना ; हर बाजार में हो रहा है जबरदस्त स्वागत
पटियाला /राज कुमार – न्यूज़लाईन एक्सप्रैस – शाही शहर पटियाला आज भगवान श्री गणेश जी की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है। हर तरफ गणपति बप्पा मोरया के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। अलग अलग इलाकों से गणपति विसर्जन के लिए श्रद्धालु अपने घरों से निकले हुए हैं।
पटियाला शहर के अंदर स्थित तोप खाना मोड़ इलाके से जीनगर समाज द्वारा गणेश महोत्सव पर्व के आखरी दिन आज 28 सितम्बर 2023, दिन वीरवार को, गणपति बप्पा की सुन्दर साज सज्जा के साथ भव्य शोभा यात्रा तोप खाना मोड़ से शुरू हो चुकी है जोकि पटियाला के मुख्य बाजारों से निकलती हुई सायं में पूजा-अर्चना करने के बाद बड़ी श्रद्धा भाव से भाखड़ा नहर में गणपति मूर्ति विसर्जन करवाईं जाएगी। शहर के जिस भी इलाके से ये यात्रा गुजर रही है, हर वर्ग के सभी लोग इसका जबरदस्त स्वागत किया जा रहा है।
इस अवसर पर न्यूज़लाईन एक्सप्रैस से बातचीत करते हुए समाज के राज कुमार ने बताया कि जीनगर समाज की ओर से पटियालवियों से पहले ही निवेदन किया गया है कि शहर की साज सज्जा, लंगर एवं स्वच्छता का विषेश ध्यान दें और इस दिन को महा-उत्सव की तरह मनाएं। इसके अलावा शर्धालुओं को भी कहा गया है कि प्रशासन के नियमों को ध्यान में रखते हुए पंक्ति में अपने वाहनों के साथ चलते हुए बप्पा की जय घोष करते हुए चले, जिस प्रकार ग्यारह दिनों तक बड़ी श्रद्धा भाव से गणपति पूजन किया गया है, उसी श्रद्धा भाव से शोभा यात्रा निकालकर पूजा आरती वंदना करते हुए बप्पा की बिदाई दें और सब की भलाई के लिए प्रार्थना करें।
ये रथ यात्रा शाम को भाखड़ा नहर पर पहुंचेगी जहां भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति का पूरी श्रद्धा के साथ विसर्जन किया जाएगा।
Newsline Express