newslineexpres

Home Latest News ???? शिव सेना हिंदुस्तान द्वारा तयसनातन हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन

???? शिव सेना हिंदुस्तान द्वारा तयसनातन हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन

by Newslineexpres@1

???? शिव सेना हिंदुस्तान द्वारा तयसनातन हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन

???? व्यास पीठ से धर्म प्रचारक श्री धर्मेंद्र द्विवेदी अयोध्या जी वालों ने विशेष रूप किया प्रवचन

पटियाला, 10 जनवरी – न्यूज़लाईन एक्सप्रैस – शिवसेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान श्री काली माता मंदिर पटियाला पंजाब में सनातन हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया।
श्री काली माता मंदिर में श्री राम हनुमान सेवा दल के व्यास पीठ से धर्म प्रचारक श्री धर्मेंद्र द्विवेदी अयोध्या जी वालों ने विशेष रूप से सनातन हिंदू शास्त्र से धर्म प्रवचन करते हुए कहा कि यह सच है की सत्य का मार्ग धर्म का कार्य बहुत कठिन होता है परंतु सत्य और धर्म शाश्वत है और सत्य और धर्म की राह पर चलने वाले व्यक्ति को हमेशा भगवान का आशीर्वाद प्राप्त रहता है।
उन्होंने कहा कि हमें हमेशा भगवान श्री राम जी भगवान श्री कृष्ण जी और भगवान श्री राम जी के परम भक्त परम योद्धा श्री हनुमान जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। भगवान श्री राम जी का जीवन हमें यह प्रेरणा देता है कि हमें हर हाल में और हर प्रकार की परिस्थितियों में अपने व्यवहार में धैर्य और संयम रखना चाहिए। भगवान को जब राजतिलक की घोषणा हुई तब भी उनका व्यवहार शात और धैर्य वाला था कहीं घमंड के लिए कोई स्थान नहीं था और जब उन्हें वनवास हुआ तब भी उनके व्यवहार में किसी प्रकार का असंतोष किसी प्रकार का क्रोध या रोष नहीं था। उनका व्यवहार संयम और संतोष वाला था। इसीलिए भगवान श्री राम जी को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया है अर्थात सभी पुरुषों में उत्तम पुरुष की संज्ञा दी गई है।
इसी प्रकार भगवान श्री कृष्णा जी के जीवन से भी प्रेरणा लेनी चाहिए की कोई भी कार्य कठिन नहीं है केवल मन को साधने की जरूरत है पूरे मन से कर्म करने की आवश्यकता बताते हैं। जहां भगवान श्री कृष्ण बालपन में दूध दही मक्खन का सेवन करते हैं, रास रचते हैं, जब जीवन में जरूरत आती है तो कर्म के अधीन महाभारत जैसे युद्ध में अर्जुन जैसे योद्धा का सारथी बनने में भी गुरेज नहीं करते, अगर जरूरत पड़ती है तो कालिया नाग का भी मर्दन करते हैं। भगवान श्री कृष्ण के जीवन से अनेकों अनेकों उदाहरण मिलेंगे जो यह दर्शाते हैं कि अगर आप अपने मन को साध लेते हैं तो आप हर प्रकार की समस्या पर विजय प्राप्त करने की शक्ति प्राप्त कर लेते हैं। आपका आत्मविश्वास आपके अंदर के युद्ध को और बाहर के युद्ध को जीतने के लिए काफी है।
श्री राम जी के परम भक्त श्री हनुमान जी के जीवन से और उनके जीवन चरित्र से आप सीख सकते हैं कि आपने किस प्रकार क्रोध पर और अहंकार पर विजय प्राप्त करनी है । श्री हनुमान जी भगवान श्री राम जी के अनेकों ऐसे कार्य करते हैं जो किसी भी के लिए असंभव सा था परंतु हर प्रकार के कार्य करने के बाद उसकी सफलता की जिम्मेदारी वह खुद नहीं लेते बल्कि सफलता का कारण भगवान श्री राम जी के आशीर्वाद को देते हैं और इस सफलता के कारण कभी भी अहंकार नहीं करते और ना ही सफलता को क्रोध के रूप में परिवर्तित होने देते। वह हमेशा ही अपने आप को भगवान श्री राम जी का सामान्य भगत ही समझते हैं। जब आप अपने देवी देवताओं का और शास्त्र को आधार बनाकर जीवन जीते हो तो आपका जीवन भगवान के आशीर्वाद से भर जाता है और जीवन आपका सुख मय हो जाता है।
आखिर में श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से पूछे जाने वाले प्रश्नों का कुछ भक्तों ने बहुत सुंदर उत्तर दिया जिन भक्तों ने सही जवाब दिया उन्हें श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय संयोजक श्री पवन गुप्ता जी द्वारा श्री राम हनुमान सेवा दल का पटका पहनकर उनका सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अमर हॉस्पिटल के सरदार बलविंदर सिंह जी फाइनेंस डायरेक्टर अपने साथी भूपेंद्र सिंह के साथ जिन्हें विशेष रूप से श्री राजेंद्र पाल आनंद रिटायर्ड डीएसपी पंजाब पुलिस वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान ने सामाजिक सेवाओं के बदले आमंत्रण किया था उन्हें श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय संयोजक श्री राम हनुमान सेवा दल ने मां काली जी की आशीर्वाद स्वरुप चुन्नी को पहन कर उनका सम्मान किया और उनकी ओर से किए जा रहे सामाजिक सेवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि हम सब लोग मानवता की सेवा करें जो सनातन धर्म की सबसे बड़ी शिक्षा है।
आखिर में श्री राम हनुमान सेवा दल के नवनियुक्त श्री मति सुमन गुप्ता पंजाब अध्यक्ष श्री राम हनुमान सेवा दल (महिला शाखा) और श्री मति वीरता शर्मा जिला अध्यक्ष (महिला शाखा) श्री राम हनुमान सेवा दल पटियाला को श्रीमती नीलम शर्मा जिला चेयरमैन श्री राम हनुमान सेवा दल पटियाला ने माता जी की चुनरिया पहना कर जोरदार स्वागत किया। श्री राम हनुमान सेवा दल की व्यास पीठ की ओर से अगले मंगलवार के लिए सभी भक्तों से प्रश्न पूछा गया की जटायु जी का भगवान श्री राम जी के साथ क्या संबंध था। इसके बारे में अगले मंगलवार को जवाब दीजिए।
इस मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा पाठ समारोह में श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से राष्ट्रीय संयोजक श्री पवन गुप्ता, प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषाचार्य पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री, श्री चंद शर्मा, राजकुमार बिट्टू, रमेश कंबोज, महिला शाखा पंजाब प्रधान श्रीमती सुमन गुप्ता, श्रीमती नीलम शर्मा, श्रीमती सीमा शर्मा, श्रीमती सुमन रानी, श्रीमती शीला देवी, श्रीमती सुनीता रानी, श्रीमती रक्षा देवी, रानू देवी और श्री राम हनुमान सेवा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
Newsline Express

Related Articles

Leave a Comment