newslineexpres

Home Information ???? आज 12 बजे से शाम 4 बजे तक किसान करेंगे रेल लाइनों पर धरना प्रदर्शन ;  कई रेल गाड़ियां होंगी प्रभावित; यात्री होंगे परेशान

???? आज 12 बजे से शाम 4 बजे तक किसान करेंगे रेल लाइनों पर धरना प्रदर्शन ;  कई रेल गाड़ियां होंगी प्रभावित; यात्री होंगे परेशान

by Newslineexpres@1

???? आज 12 बजे से शाम 4 बजे तक किसान करेंगे रेल लाइनों पर धरना प्रदर्शन
???? कई रेल गाड़ियां होंगी प्रभावित
???? यात्री होंगे परेशान

   पटियाला, 15 फरवरी – रमन संधू , रजनीश, बाली, ग्रोवर  / न्यूज़लाईन एक्सप्रैस  –   आज, 15 फरवरी को, रेल में सफर करने वाले यात्रियों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल आज 12 बजे से शाम 4 बजे तक किसानों द्वारा रेल लाइनों पर रोष प्रदर्शन करने और धरने देने का ऐलान किया गया है। इसलिए कई रेलगाड़ियां प्रभावित होना तय है। कई गाडियां रद्द हो सकती हैं और कई गाड़ियों के रूट भी बदले जा सकते हैं जिस कारण ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को भारी पतेशानी होगी।
ज़िक्रयोग है कि किसान अपनी मांगों को लेकर आज रेल लाइनों पर धरना देंगे और प्रदर्शन करेंगे, जबकि कल 16 फरवरी को तो भारत बंद की काल पहले ही दी हुई है।
Newsline Express

Related Articles

Leave a Comment