????NCC का मुख्य उद्देश्य युवाओं में देश के प्रति भावना पैदा करना: कैडेट ईशा वर्मा
मोहाली, 10 जुलाई – न्यूज़लाईन एक्सप्रेस – भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन और एनसीसी एयरविंग नंबर 3 पंजाब स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर अजय भारद्वाज के नेतृत्व में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मोहाली में किया जा रहा है।अधिकारियों ने इस संबंध में कैडेट्स से बातचीत करते हुए उन्हें देशभक्ति के प्रति जागरूक किया।
वीर हकीकत राय स्कूल, पटियाला से पहुंची एनसीसी एयरविंग ऑफिसर मैडम सचना शर्मा ने कैडेट्स के साथ कई जानकारियां सांझा की।
कैडेट ईशा वर्मा ने कहा कि एनसीसी का मुख्य उद्देश्य युवाओं में देश के प्रति भावना पैदा करना है। उन्होंने कहा कि कैडेटों में देशभक्ति और समाज सेवा के गुण जरूरी हैं। ईशा वर्मा ने एनसीसी में कर्तव्य और अनुशासन के बारे में भी जानकारी सांझा की। इस मौके कैडेट्स ने भारतीय वायु सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने की इच्छा व्यक्त की। एनसीसी वार्षिक शिविर के दौरान कैडेट्स ने कई जानकारियां भी हासिल कीं।
