पटियाला, 23 अप्रैल – न्यूज़लाईन एक्सप्रेस – राष्ट्रीय बजरंग दल पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष श्री आशीष कपूर ने अपने साथी तरणपाल कोहली, डॉ. हर्ष, कमलदीप, संजीव मिंटू तथा जसदीप जस्सी के साथ मिलकर आज पटियाला के उपायुक्त (डीसी) प्रीति यादव को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा।
यह ज्ञापन हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगांव स्थित बायसरन घाटी में हुई नृशंस हत्या और हिंदू पर्यटकों को उनकी धार्मिक पहचान पूछकर मार डालने की कायराना घटना के विरोध में प्रस्तुत किया गया। ज्ञापन में केंद्र एवं राज्य सरकार से छह प्रमुख मांगें शामिल हैं: आतंकियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं मृत्युदंड, हिंदू पर्यटकों की स्थायी सुरक्षा, जम्मू-कश्मीर के सभी प्रमुख हिंदू तीर्थस्थलों एवं पर्यटन स्थलों पर प्रभावी सुरक्षा बल तैनात किए जाएं, मारे गए पर्यटकों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए तथा प्रत्येक परिवार को एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, एकीकृत राष्ट्रीय सुरक्षा नीति सभी धार्मिक स्थलों और यात्रा मार्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एक समग्र राष्ट्रीय सुरक्षा ढाँचा तैयार किया जाए,
धार्मिक आधार पर होने वाली किसी भी हिंसा को राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में रखते हुए कड़े कानून बनाए और तुरंत लागू किए जाएं, देश में सक्रिय मदरसों की पड़ताल कर जिन मदरसों में आतंकवादी गतिविधियाँ चल रही हैं, उन पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।
ज्ञापन सौंपते समय आशीष कपूर ने कहा, “यह सिर्फ एक मांग नहीं, बल्कि देशवासियों की आवाज़ है कि अब मौन ब्रह्म विराम नहीं बल्कि निर्णायक कार्रवाई का समय आ गया है।”
डीसी प्रीति यादव ने ज्ञापन प्राप्त कर आश्वस्त किया कि वह इस मामले को उच्च अधिकारियों तक अविलंब पहुँचाएंगी। ज्ञापन सौंपने के मौके पर बजरंग दल पंजाब के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
