newslineexpres

Home Chandigarh ???? पाकिस्तान से युद्ध हुआ तो एएचपी चलाएगी भारत ही महान अभियान

???? पाकिस्तान से युद्ध हुआ तो एएचपी चलाएगी भारत ही महान अभियान

by Newslineexpres@1

???? पाकिस्तान से युद्ध हुआ तो एएचपी चलाएगी भारत ही महान अभियान

???? अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद् के भारत ही महान अभियान में होगी नागरिक सुरक्षा

  पटियाला, 8 मई – अशोक वर्मा / न्यूज़लाईन एक्सप्रैस –   संभावित भारत पाकिस्तान युद्ध में जहां ब्लैक आउट की मॉक ड्रिल की गई है वही अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने भारत ही महान के तहत चार सूत्रीय अभियान की शुरुआत की है। अभियान के तहत युद्ध के हालातो में सैनिकों की मदद और नागरिकों के रहने के लिए निवास, भोजन और मेडीकल सेवा के सुरक्षित प्रबंध अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद करेगी।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा भारत के कश्मीर में पहलगाम पर पाकिस्तान के जिहादी हमले का कड़ा उतर भारत के शूरवीर हवाई दल ने दिया । भारत सरकार के उठाए कड़े कदम सराहनीय है।
भारत की पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद अब युद्ध के हालात बन रहे है। ऐसे हालातों में नागरिक सुरक्षा को लेकर सरकार ने भी सतर्क, सुरक्षित रहने को कहा है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और सहयोगी संगठनों द्वारा भारत के नागरिकों के लिए सुरक्षित निवास भोजन आदि का प्रबंध किया जा रहा है।
संभावित भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान डा. प्रवीण भाई तोगड़िया के चार सूत्रीय अभियान के बारे में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कपूर ने कहा युद्ध के दौरान सैनिकों की मदद और नागरिक सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने एक ऐसा अभियान शुरू किया है जिससे भारत की महानता नजर आएगी युद्ध के दौरान घायल सैनिकों और नागरिकों के लिए एक लाख रक्तदाता रक्त देने के लिए तैयार रहेंगे। नागरिकों को निःशुल्क सेवा के लिए इंडिया हेल्थ लाइन के तहत 10 हजार स्पेशलिस्ट डाक्टर्स, हजारों अस्पताल तैयार किए जाएँगे। नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) के लिए शहर की कालोनियों और गांवों में मीटिंग कर जानकारी दी जाएगी। इसी के साथ नागरिक सुरक्षित निवास के लिए शहर से 50 किमी दूर के गांवों में और अन्य सुरक्षित स्थानों की व्यवस्था की जाएगी जिनकी संख्या हजारों में है। गांवों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए युवक परिषद, महिला परिषद की रचना की गई है। शहर से आए नागरिकों के रहने की व्यवस्था के लिए गांव के स्कूल, मंदिर, लोगों के घर, घरों में टायलेट में कमोड, सामूहिक भोजन व्यवस्था, नजदीक के गांव में मेडिकल ट्रीटमेंट का भी इंतजाम किए जाएँगे।
विजय कपूर ने कहा पाकिस्तान से युद्ध के हालातो में भारत ही महान अभियान के तहत नागरिक एकजुट हों और सभी इस अभियान का हिस्सा बने और सहयोग करें ताकि ऐसे हालातो में भारतीय सुरक्षित रहे और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे सकें। इस अभियान का उद्देश्य है हिंदू सुरक्षित रहें ताकि भारत सुरक्षित रहे। विजय कपूर ने कहा अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक डा. प्रवीण भाई तोगड़िया बधाई के पात्र हैं जिनकी दूर दृष्टि से इस महान अभियान की शुरुआत हुई। वे अकसर राष्ट्र और हिंदू हितों के लिए अग्रसर रहते हैं। सभी भारतीयों को उनके इस अभियान के साथ जुड़ना चाहिए ताकि देश की एकता और अखंडता पर पाकिस्तानी आतंकवादी पुलवामा और पहलगाम जैसी वारदातों को अंजाम देने से पहले अपने अस्तित्व को बचाने पर विचार कर लें।   Newsline Express

Related Articles

Leave a Comment