????वंदे भारत एक्सप्रेस हुई हादसाग्रस्त; इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त
मुंबई, 6 अक्तूबर – न्यूज़लाईन एक्सप्रैस – तीसरी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत जो मुंबई सेंट्रल से गुजरात के गांधीनगर के बीच चलती है, आज सुबह बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। वंदे भारत एक्सप्रेस भैसों के झुंड के रेलवे लाइन पर आने के कारण उनसे टकरा गई। इस हादसे में ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। सुबह करीब 11.15 बजे वटवा स्टेशन से मणिनगर जाते हुए इन दोनों स्टेशनों के बीच भैंसों के झुंड के रेलवे लाइन पर आने के बाद ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
बता दें कि देश की तीसरी स्वेदश निर्मित हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 6 दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह ट्रेन गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल के बीच दौड़ रही है।