newslineexpres

Home International ???? हरिद्वार में चल रहे 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यकर्ता हिंदू सम्मेलन का हिस्सा बनी पंजाब की टीम

???? हरिद्वार में चल रहे 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यकर्ता हिंदू सम्मेलन का हिस्सा बनी पंजाब की टीम

by Newslineexpres@1

???? हरिद्वार में चल रहे 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यकर्ता हिंदू सम्मेलन का हिस्सा बनी पंजाब की टीम

???? विजय कपूर व उनके साथियों ने की डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया से मुलाक़ात

हरिद्वार / न्यूज़लाईन एक्सप्रैस – हर वर्ष की तरह “हिंदू ही आगे” के नारे के साथ डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया के प्रमुख संगठन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा अंतरराष्ट्रीय कार्यकर्ता हिंदू सम्मेलन इस बार हरिद्वार की पवित्र भूमि पर अयोजित किया जा रहा है। आज, 1 दिसंबर को शुरू हुए इस विश्व स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में देश के हर राज्य के साथ साथ नेपाल, बांग्लादेश आदि देशों से भी कार्यकर्ताओं ने शमुलियत की। पंजाब से परिषद के पंजाब कार्यकारी अध्यक्ष विजय कपूर, प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह भारद्वाज, महामंत्री सुधीर कक्कड़, एएचपी के सीनियर नेता बलबीर कृष्ण गर्ग, अनिल बांसल, बलजीत सिंह धीमान, दीपक गोलू, ओजस्विनी की पंजाब अध्यक्षा संजना कक्कड़ व अन्य इस विशाल सम्मेलन का हिस्सा बने। विजय कपूर ने हिंदू हृदय सम्राट डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया से मुलाक़ात की और उनको परिषद के बढ़ते वर्चस्व के लिए बधाई दी।
डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने सम्मेलन की शुरुआत में करोड़ों हिंदुओं को बधाई और उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि साढ़े चार सौ वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद आयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर मंदिर बन रहा है, जोकि करोड़ों हिंदुओं के लिए आनंद और गौरव का विषय है। इसके इलावा सम्मेलन में काशी में भगवान काशी विश्वनाथ का संपूर्ण मंदिर ज्ञानवापी सहित बने, मथुरा में भगवान श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर बने और इसके साथ जनसंख्या नियंत्रण क़ानून बनाने की माँग के प्रस्ताव पारित किए गए।
सम्मेलन में डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने केंद्र सरकार से माँग की है कि श्री राम मंदिर का नेतृत्व करने वाले अशोक सिंघल, गौरख पीठाधीश्वर महंत वैधनाथ, आयोध्या के महंत राम चन्द्र परमहंस दास, आचार्य गिरिराज किशोर, आचार्य धर्मेंद्र, पुल्लारेड्डी हैदराबाद, एच थिप्पारेडी जी बंगलौर और बालासाहेब ठाकरे जी को भारत रत्न देकर सम्मानित किया जाए और बलिदानी कारसेवकों को पदम विभूषण से सम्मानित किया जाए।
Newsline Express

Related Articles

Leave a Comment