???? स्वर्णकार संघ ने की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की घोषणा
???? 27, 28 और 29 जून को सुनारों की दुकानें रहेंगी बंद
पाटियाला, 29 मई – न्यूज़लाईन एक्सप्रैस – स्वर्णकार संघ तहसील पटियाला की एक विशेष बैठक प्रधान परवीन कुमार लक्की और चेयरमैन भीम सेन वर्मा के नेतृत्व में हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 3 दिन का ग्रीष्मावकाश रहेगा ताकि सभी स्वर्णकार भाई अपने परिवारों के साथ छुट्टियाँ बिता सकें।
भीम सेन वर्मा, परवीन कुमार लक्की व अशोक कुमार वर्मा (भप्प) ने कहा कि इस बार गर्मी भी बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि समस्त स्वर्णकार भाईचारे की सहमति से इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश 27, 28 व 29 जून को रखने का निर्णय लिया गया है। उपस्थित सभी सदस्यों ने सभी स्वर्णकार दुकानदार भाइयों से अनुरोध किया है कि वे उक्त अवकाश के दौरान अपनी दुकानें बंद रखें और अपने परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद लें।
मीटिंग के दौरान चेयरमैन भीम सेन वर्मा, अध्यक्ष परवीन कुमार लक्की, महासचिव अशोक कुमार वर्मा (भप्प), कैशियर तविंदर वर्मा, कृष्ण लाल, रवीन कुमार, कुलवंत सिंह बब्लू, जसपाल सिंह, तरलोचन सिंह, बलजिंदर कुमार राजू, सचिन वर्मा, सुनील कुमार और अन्य स्वर्णकार उपस्थित रहे।
Newsline Express