???? साज़ और आवाज़ क्लब ने करवाया “सदाबहार गीतों का कारवां” प्रोग्राम
???? ज़ी टी.वी. कलाकार मोनिका टंडन ने भी की शिरकत
पटियाला, 30 सितंबर – न्यूज़लाईन एक्सप्रैस – साज और आवाज क्लब पटियाला द्वारा 29 सितंबर को भाषा विभाग के लैक्चर हाल में सदाबहार गीतों का कारवां प्रोग्राम करवाया गया। इस प्रोग्राम में 35 गायक कलाकारों ने हिस्सा लिया और कराओके संगीत के साथ आवाज़ के जादू से सभी को मग़्ध कर दिया। इस प्रोग्राम में विशेष रूप से ज़ी टी.वी. कलाकार मोनिका टंडन पहुंची और क्लब के अनुरोध पर उन्होंने सोनू निगम के गीत मुझे रात दिन अब मुझे चाहती हो, पर बहुत बखूबी डांस किया और आए सभी ऑडियंस का मन मोह लिया।

क्लब मेंबर बबल अरोड़ा, सुमन खत्री, क्षमता शर्मा व सुनीता कालिया जी ने मोनिका टंडन का सम्मान किया। मंच का सफल संचालन के.एस. सेखों ने किया। इस प्रोग्राम में सुमन खत्री, बबल अरोड़ा, मान्या, क्षमता शर्मा, सुनीता कालिया, रमनदीप कौर, कुलदीप कौर, इंदरप्रीत कौर अरोड़ा, राज कुमार, के. एस सेखों, रसदीप खैरा, गुलशन शर्मा, डी एस पुरी, हरमीत सिंह, अरुण सूद, सुनील कुमार, सुनील गर्ग, विकास पाठक, अभिजीत, जे.एस परवाना, देवेंद्र सिंह सेठी, प्रिंस, महिपाल चौहान, और अन्य कलाकारों के साथ सभी ने संगीत का भरपूर आनंद उठाया।

इस दौरान मौजूद श्रोतों ने गायक कलाकारों के साथ साज़ और आवाज़ क्लब पटियाला के प्रयासों की सराहना की।
Newsline Express
