newslineexpres

Home FesrivalFestival ???? श्री राम लीला में श्री राम के जन्म उत्सव पर पटियाला बना अवध नगरी

???? श्री राम लीला में श्री राम के जन्म उत्सव पर पटियाला बना अवध नगरी

by Newslineexpres@1

???? श्री राम लीला में श्री राम के जन्म उत्सव पर पटियाला बना अवध नगरी

???? जोड़ियां भट्ठियां रॉयल यूथ क्लब और श्री राम लीला प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रधान वरुण जिंदल की देखरेख में श्री राम लीला का भव्य आयोजन

पटियाला – न्यूज़ लाईन एक्सप्रैस – “आज गली-गली अवध सजाएंगे, आज पग-पग पलक बिछाएंगे, आज सूखे हुए पेड़ फल जाएंगे, नैना भीगे-भीगे जाएं, कैसे खुशी है छुपाएं, राम आएंगे, कुछ समझ ना पाएं, कहां फूल बिछाएं, राम आएंगे… भजन ने पटियाला को अवध नगरी जैसा पावन स्वरूप दे दिया। यह दृश्य जोड़ियां भट्ठियां चौक में वीरवार से शुरू हुई श्री राम लीला में प्रभु श्री राम के जन्म के अवसर पर देखने को मिला। जोड़ियां भट्ठियां रॉयल यूथ क्लब और श्री राम लीला प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रधान वरुण जिंदल की देखरेख में वीरवार से श्री राम लीला का भव्य आयोजन किया गया है। जिसमें प्रभु श्री राम की लीला और उनके मर्यादा पुरुषोत्तम बनने की कथा को बहुत ही सुंदर और भावनात्मक रूप से प्रस्तुत किया जाएगा।

प्रधान वरुण जिंदल ने बताया कि डॉ. आशीष कौशल और डॉ. सोनिया सोढ़ी कौशल के निर्देशन में प्रथम दिन श्री राम लीला का आरंभ भगवान विष्णु की तरफ से धरती पर लिए गए विभिन्न अवतारों के साथ किया गया। इसके साथ ही जय और विजय नाम के भगवान विष्णु के दो द्वारपालों को ऋषियों की तरफ से शापित किए जाने के पश्चात भगवान विष्णु के परम शत्रु के रूप में जन्म लेने की कथा को दिखाया गया और बताया गया कि यह जय और विजय ने ही त्रेता युग में रावण और कुंभकरण के रूप में जन्म लिया था, जिनकी मृत्यु भगवान विष्णु के अवतार श्री राम के हाथों होनी निश्चित थी।

जिंदल ने बताया कि रावण का आतंक, विष्णु लोक में देवताओं की तरफ से रक्षा करने की प्रार्थना करना, महाराज दशरथ की ओर से यज्ञ करवाना और श्री राम और माता सीता के जन्म की कथा को बहुत ही सुंदर रूप से विभिन्न दृश्यों में प्रस्तुत किया गया। श्री राम के जन्म के साथ ही जहां सभी ने भजन गाकर अपनी खुशी को व्यक्त किया, वहीं बच्चों में विभिन्न प्रकार के खिलौने बांट और मिठाई के साथ मुंह मीठा करवाया गया।

वरुण जिंदल ने बताया कि रोजाना रात्रि 9:00 बजे श्री राम लीला का आरंभ हो जाएगा, रात्रि 11:30 बजे तक चलेगी। इस दौरान विभिन्न दृश्यों के माध्यम से सभी को भगवान राम के जीवन, भाई से भाई के प्यार, पिता की आज्ञा मानना जैसे विभिन्न संदेश दिए जाएंगे। इस अवसर पर जोड़ियां भट्ठियां रॉयल यूथ क्लब और श्री राम लीला प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Newsline Express 

Related Articles

Leave a Comment