newslineexpres

Home Chandigarh ???? ऑपरेशन सिंधुर अभी शुरुवात, पाकिस्तान में तिरंगा लहरा के किया जाए ख़त्म : विजय कपूर

???? ऑपरेशन सिंधुर अभी शुरुवात, पाकिस्तान में तिरंगा लहरा के किया जाए ख़त्म : विजय कपूर

by Newslineexpres@1

???? ऑपरेशन सिंधुर अभी शुरुवात, पाकिस्तान में तिरंगा लहरा के किया जाए ख़त्म : विजय कपूर

पटियाला, 7 मई – न्यूज़लाईन एक्सप्रैस –   भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर किए गए सटीक और निर्णायक हमले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विजय कपूर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है — अब भारत को लाहौर और इस्लामाबाद में तिरंगा फहराकर इस अभियान को अंजाम तक पहुंचाना चाहिए।

“ऑपरेशन सिंधुर अभी शुरुवात है। पाकिस्तान की ज़मीन पर पल रहे आतंक के अड्डों को अब पूरी तरह जड़ से उखाड़ना होगा,” श्री कपूर ने कहा कि आतंकवाद को उसकी जन्मस्थली में जाकर खत्म करना अब केवल विकल्प नहीं, अनिवार्यता बन चुका है।

श्री कपूर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने इस मिशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम देकर देश की उन वीरांगनाओं को सम्मान दिया है जिनके सुहाग पहलगाम आतंकी हमले में उजड़ गए। “यह सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, यह उन 26 वीर जवानों की विधवाओं के टूटे सिंदूर की पुकार है। यह उनके सम्मान और आत्मगौरव की पुनर्प्राप्ति का यज्ञ है।”

श्री कपूर ने दो टूक कहा कि भारत अब केवल जवाब देने के लिए नहीं, बल्कि आतंकवाद की जड़ों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। “यह केवल बदला नहीं, आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक युद्ध है। भारत को अब ‘न भूतो न भविष्यति’ की नीति अपनानी होगी — ऐसा प्रतिशोध, जिसकी गूंज पीढ़ियों तक पाकिस्तान को याद रहे।”

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद पंजाब ने भारत सरकार, तीनों सेनाओं और सुरक्षा एजेंसियों को इस बहादुर कार्रवाई के लिए बधाई देते हुए पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है। परिषद ने इस कार्रवाई को केवल एक चरण बताया और साफ किया कि आगे भी ऐसी जवाबी कार्रवाइयाँ जारी रहनी चाहिए जब तक कि भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित और आतंकमुक्त न हो जाएं।

विजय कपूर ने कहा “हर सिंदूर की रक्षा के लिए भारत अब आर-पार की लड़ाई को तैयार है,”।   Newsline Express

Related Articles

Leave a Comment