newslineexpres

Home Chandigarh अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति द्वारा पंजाब के बिगड़ रहे हालत पर चिंता व्यक्त

अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति द्वारा पंजाब के बिगड़ रहे हालत पर चिंता व्यक्त

by Newslineexpres@1

???? अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति द्वारा पंजाब के बिगड़ रहे हालत पर चिंता व्यक्त

???? पंजाब सरकार की गलत नीतियों के कारण पंजाब मे आये दिन हो रहे हैं कत्ल व संगीन : राजेश केहर

???? अलगाववादियों से निपटने के लिए पुलिस को दे खुली छूट देने की मांग

पटियाला – न्यूज़लाईन एक्सप्रेस – श्री हिन्दू तख्त के वरिष्ठ प्रचारक और अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति के वरिष्ठ प्रचारक राजेश केहर ने प्रेस के नाम जारी बयान मे पंजाब के लगातार बिगड़ रहे माहौल पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पंजाब पुलिस को उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर खुले हाथ दे, ताकि पंजाब पुलिस पंजाब में अमन शांति क़ायम कर सके और पंजाब का निरंतर माहौल खराब कर रहे कट्टरपंथी ख़ालिस्तानी नेताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर सके।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की सुस्त नीतियों के कारण पुरे हिंदुस्तान में विख्यात पंजाब पुलिस को भी शर्मसार होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस हर स्थिति का सामना करने मे सक्ष्म है बशर्ते उसे काम करने के लिए खुले हाथ दिए जाएँ।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की गलत नीतियों के कारण पंजाब में आये दिन कत्ल व लूट जैसे संगीन जुर्म हो रहे हैं जिसका कारण पंजाब सरकार का अलगाववादी नेताओं के प्रति नर्म रुख है।
केहर ने कहा कि पंजाब सरकार के अलगाववादियों के खिलाफ नर्म रवईये के कारण पंजाब मे फिर से ख़ालिस्तानी ताकतें अपना जाल बुनने मे कामयाब हो रहे हैं और आये दिन क़ानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा कर मनचाही वारदातों को अंजाम देकर देहशत पैदा कर रहे हैं और साथ ही छाती ठोक कर वारदातों की जिम्मेवारी भी ले रहे हैं जो बहुत ही शर्मनाक है।
उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि पंजाब पुलिस को जल्द से जल्द अलगवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खुली शक्तियाँ दे और अलगवादियों के घरों पर उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर बुलडोजर तक चलाने, उनकी सम्पतियाँ जब्त करवाने की शक्तियां प्रदान करे। पंजाब में खालिस्तान के प्रचार-प्रसार पर रोक लगाने के सख्त आदेश जारी किए जाएं, तब जाकर पंजाब में अमन शांति क़ायम हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की नीतियों से हिन्दू और सिक्ख समाज आहत है। अगर पंजाब सरकार अलगाववादियों के खिलाफ जल्द ही कड़े कदम नहीं उठाती तो पंजाब को फिर से 1984 वाला काला दौर देखना पड़ सकता है।
Newsline Express

Related Articles

Leave a Comment