newslineexpres

Home Latest News ???? 12 साल के मासूम दक्ष शर्मा को दी गई नम आंखों से श्रद्धांजलि ; कुछ दिन पहले स्कूल जाते समय ऑटो से गिरकर हुई थी मासूम की मौत

???? 12 साल के मासूम दक्ष शर्मा को दी गई नम आंखों से श्रद्धांजलि ; कुछ दिन पहले स्कूल जाते समय ऑटो से गिरकर हुई थी मासूम की मौत

by Newslineexpres@1

???? 12 साल के मासूम दक्ष शर्मा को दी गई नम आंखों से श्रद्धांजलि

???? कुछ दिन पहले स्कूल जाते समय ऑटो से गिरकर हुई थी मासूम की मौत

???? जिला प्रशासन की ओर से जिला बाल सुरक्षा अधिकारी शायना कपूर हुई पाठ के भोग समागम में शामिल

???? परिवार को इंसाफ जरूर मिलेगा : शायना कपूर

    पटियाला, 21 अप्रैल – सुरजीत ग्रोवर / न्यूज़लाईन एक्सप्रेस –  कुछ दिन पहले बहादुरगढ़ निवासी 12 वर्षीय मासूम बच्चे दक्ष शर्मा की ऑटो से गिरने के बाद ऑटो का टायर ऊपर चढ़ने के कारण मौत हो जाने के बाद सारा शहर गम में डूब गया था। आज बहादुरगढ़ के भगवान श्री बद्रीनाथ मंदिर में उसकी आत्मा की शांति के लिए रखे गए पाठ का भोग डाला गया। इस दौरान माहौल पूरी तरह से गमगीन था, सबकी आंखें नम थीं। लोगों को मासूम बच्चे की मौत का कितना दुख था इसका अंदाजा लगाने के लिए सिर्फ इतना बताना काफी होगा कि डिप्टी कमिश्नर पटियाला मैडम साक्षी साहनी, आई.ए.एस, द्वारा प्रशासन की ओर से श्रद्धांजलि देने के लिए भेजी गई जिला बाल सुरक्षा अधिकारी शायना कपूर की आंखों से भी आंसू नहीं रुक रहे थे। उनके आने से लेकर जाने तक उनको रोते हुए देखा गया। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के निर्देश पर समूह प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। इंसाफ की मांग कर रहे मृतक बच्चे दक्ष शर्मा के रोते हुए सगे संबंधियों को शायना कपूर ने जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग व इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया।

दक्ष शर्मा की मां के साथ दुःख सांझा करके उसे सांत्वना देते हुए जिला बाल सुरक्षा अधिकारी शायना कपूर। Newsline Express

इस मौके पर मौजूद पत्रकारों में सीनियर पत्रकार अशोक वर्मा, जगजीत सिंह सग्गू, अनुराग शर्मा, अनिल वर्मा, सुरजीत ग्रोवर व अन्यों के मुंह से सही ढंग से आवाज़ तक भी नहीं निकल रही थी।
भोग समागम में भारी गिनती लोगों में कई पत्रकार, समाज सेवक, धार्मिक संगठनों के नेता और अन्य लोग भी शामिल हुए जबकि कई संस्थाओं द्वारा भेजे गए शोक संदेश भी सिर्फ इसलिए नहीं पढ़े गए कि हर कोई बहुत दुखी दिखाई दे रहा था।
Newsline Express

दक्ष शर्मा की आत्मा की शांति के लिए रखे पाठ के भोग समागम के दौरान पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का भरोसा देते हुए जिला बाल सुरक्षा अधिकारी शायना कपूर। उनके साथ पत्रकार अनुराग शर्मा और अशोक वर्मा।   Newsline Express
दक्ष शर्मा की आत्मा की शांति के लिए रखे पाठ समागम के दौरान ली गई तस्वीरेंNewsline Express

Related Articles

Leave a Comment