newslineexpres

Breaking News
Home Latest News ???? रोटरी क्लब पटियाला मिड टाउन द्वारा वर्ष 2022-23 का समापन समारोह एवं पुरस्कार समारोह आयोजित

???? रोटरी क्लब पटियाला मिड टाउन द्वारा वर्ष 2022-23 का समापन समारोह एवं पुरस्कार समारोह आयोजित

by Newslineexpres@1

???? रोटरी क्लब पटियाला मिड टाउन द्वारा वर्ष 2022-23 का समापन समारोह एवं पुरस्कार समारोह आयोजित

???? रोटरी क्लब ने सराहनीय सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से रोटरी इंटरनेशनल की सार्वजनिक छवि को किया रोशन : एडवोकेट गुलबहार रटौल

पटियाला, 2 जुलाई – भगवान दास गुप्ता / न्यूज़ लाईन एक्सप्रेस – रोटरी क्लब पटियाला मिड टाउन रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3090 ने रोटरी भवन पटियाला में वर्ष 2022-23 के लिए समापन समारोह और पुरस्कार समारोह का आयोजन किया।
इस अवसर पर रोटेरियन एडवोकेट गुलबहार रटोल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुख्य अतिथि थे।
विशिष्ट अतिथि भूपेश मेहता डीजीएनडी, प्रो.आर.के कौशिक डिस्ट्रिक्ट चीफ एडिटर संपादक,पत्रकार राजेश शर्मा पंजोला, प्रो.विक्रम गुप्ता सहायक जिला गवर्नर और जिला सचिव विकास कड़वासरा थे।
शौकिया कलाकारों द्वारा कराओके पर आधारित संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने रोटरी क्लब की तरफ़ से वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रोफेसर हेम गोयल, वरिष्ठ समाज सेविका सतिंदर वालिया, साइंस अध्यापिका निशु गुप्ता, अरशजोत कौर नागपाल व हरभजन कैटरिंग सर्विसेज तथा दस साल की छोटी आयु की पर्यावरणविद एकमजोत कौर को उनकी अच्छी सेवाओं के लिए रोटरी एपरीसिएशन पुरस्कार देकर विशेष रूप से सम्मानित किया। भगवान दास गुप्ता अध्यक्ष रोटरी क्लब पटियाला मिड टाउन ने आए मेहमानों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि एडवोकेट गुलबहार रॉटोल ने क्लब की सामाजिक सेवा गतिविधियों की सराहना की और कहा कि क्लब ने अपनी सदस्यता में वृद्धि की है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी रोटरी इंटरनेशनल में अपनी पहचान बनाई है, जिससे रोटरी इंटरनेशनल की सार्वजनिक छवि और अधिक लोकप्रिय हुई है।
सचिव रमेश सिंगला ने बताया कि रोटरी वर्ष में क्लब ने अपने स्तर पर रिकॉर्ड 82 विभिन्न सामाजिक प्रोजेक्ट किए हैं तथा 13 नए सदस्य जुड़े हैं। इसके अलावा क्लब के सम्मानित सदस्य, महादानी राजीव गोयल, प्रख्यात समाज सेवी डॉ. नवीन सारोंवाल, इंटरेक्ट चेयरमैन माणक राज सिंगला, समाज सेवी सौरव जैन, समाज सेवी सुमन सागर गुप्ता, प्रो. एन.एस. ढींडसा एवं चेयरमैन नैंसी ग्रुप , डॉ. सैम जिंदल ने अपने दम पर 100 से अधिक प्रोजेक्ट करके एक मिसाल कायम की।
Newsline Express

Related Articles

Leave a Comment