newslineexpres

Home Crime ???? शिव सेना नेता संदीप थापर का हाल पूछने डीएमसी लुधियाना पहुँची अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की टीम

???? शिव सेना नेता संदीप थापर का हाल पूछने डीएमसी लुधियाना पहुँची अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की टीम

by Newslineexpres@1

*???? शिव सेना नेता संदीप थापर का हाल पूछने डीएमसी लुधियाना पहुँची अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की टीम

*???? विजय कपूर और सुधीर कक्कड़ ने की संदीप थापर के परिवार से मुलाक़ात*

लुधियाना / पटियाला, 6 जुलाई – मोहित कौशल / न्यूज़लाईन एक्सप्रैस – अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष‌ विजय कपूर एवं‌ वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर कक्कड़ शनिवार को डी एम सी अस्पताल लुधियाना में भर्ती घायल शिव सेना नेता संदीप थापर की पत्नी से मुलाकात‌ की। परिषद के वरिष्ठ नेतागणों ने थापर के परिवार को सहानुभूति दी और कहा कि परिषद उनके साथ खड़ा है।

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कपूर ने थापर के परिवार को विश्वास दिलाया की हमला करने वालों को जब तक कड़ी से कड़ी सज़ा ना मिले तब तक हिंदू समाज शांत नहीं बैठेगा।

उन्होंने कहा कि पंजाब में पहले भी हिंदू नेताओं पर हमले होते रहे हैं और श्री सुधीर सूरी की हत्या के बाद पंजाब सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा का संज्ञान लेना चाहिए था। अब थापर पर हुआ हमला क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सुधीर कक्कड़ ने कहा कि सरकार बिना किसी देरी से पंजाब के हिंदू नेतागणों का सिक्योरिटी रिव्यू करे और उन्हें प्रयाप्त सुरक्षा प्रदान करे। प्रदेश में डावाँडोल हो रही क़ानून व्यवस्था पंजाब ने भुगते बुरे संताप को याद दिलाने लगी है। कपूर और कक्कड़ के साथ हिंदू नेता दरवेश गोयल, परिषद के पटियाला ज़िला अध्यक्ष राजेश गुप्ता मीना और डॉ हर्ष भी संदीप थापर के परिवार को मिलने पहुँचे और उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

*Newsline Express*

Related Articles

Leave a Comment