newslineexpres

Home FesrivalFestival ???? पंजाब की प्रसिद्ध जोड़ियां भट्ठियां राम लीला का मंचन 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक : वरुण जिंदल

???? पंजाब की प्रसिद्ध जोड़ियां भट्ठियां राम लीला का मंचन 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक : वरुण जिंदल

by Newslineexpres@1

???? पंजाब की प्रसिद्ध जोड़ियां भट्ठियां राम लीला का मंचन 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक : वरुण जिंदल

???? 1 सितंबर से वीर जी कम्युनिटी सेंटर में शुरू होगी श्री राम लीला की रिहर्सल 

पटियाला, 24 अगस्त – न्यूज़लाईन एक्सप्रैस – पंजाब की प्रसिद्ध जोड़ियां भट्ठियां राम लीला का मंचन 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक किया जाएगा। जिसमें प्रभु श्री राम की जीवन लीला और उनके आदर्शों को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। यह जानकारी जोड़ियां भट्ठियां रॉयल यूथ क्लब और श्री राम लीला प्रबंधक कमेटी के प्रधान वरुण जिंदल ने शनिवार को आयोजित बैठक के पश्चात दी‌। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम लीला का मंचन भव्य रूप में किया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। श्री राम लीला का निर्देशन डॉ. आशीष कौशल और डॉ. सोनिया सोढ़ी कौशल की तरफ से किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि श्री राम लीला की तैयारी के लिए विभिन्न स्तर पर बैठकों का दौर जारी है। 1 सितंबर 2024 को वीर जी कम्युनिटी सेंटर में रिहर्सल आरंभ कर दी जाएगी। उन्होंने शहर वासियों को आमंत्रण देते हुए कहा कि जो भी राम भक्त श्री राम लीला मंचन में किसी भी पात्र का किरदार निभाना चाहता है, वह 1 सितंबर को वहां पर आ सकता है।

जिंदल ने बताया कि इस बार महाराज दशरथ के पुत्र राम के प्रभु श्री राम बनने की कथा को बहुत ही सुंदर और सांस्कृतिक ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। श्री राम लीला में पुरुषों का किरदार लड़कों की तरफ से निभाया जाता है, जबकि महिलाओं का किरदार लड़कियों की तरफ से निभाया जाता है।

नई पीढ़ी को अपने धर्म का ज्ञान देना ही हमारा लक्ष्य

जोड़ियां भट्ठियां रॉयल यूथ क्लब और श्री राम लीला प्रबंधक कमेटी के प्रधान वरुण जिंदल ने कहा कि हमारा लक्ष्य हमारी नई पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ना है। इसी उद्देश्य से श्री राम लीला का मंचन हर साल किया जाता है, जो कि बच्चों को यह शिक्षा देता है कि हमें मर्यादा में रहकर किस प्रकार अपना जीवन यापन करना चाहिए और रास्ते में आने वाली विपदाओं से ना घबराकर उनका सामना करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज जहां नई पीढ़ी आधुनिक तकनीक से तो जुड़ रही है, परंतु अपनी धर्म और संस्कृति से दूर होते जा रही है। ऐसे में माता-पिता को चाहिए कि वह अपने बच्चों को श्री राम लीला अवश्य दिखाएं ताकि उन्हें अपने धर्म और संस्कृति का ज्ञान मिल सके। उन्होंने समस्त शहर वासियों को श्री राम लीला में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

Related Articles

Leave a Comment