newslineexpres

Home FesrivalFestival ???? जोड़ियां भट्ठियां चौक की श्री राम लीला में श्री राम के राज्याभिषेक की घोषणा और वनवास देने के दृश्यों का हुआ मंचन

???? जोड़ियां भट्ठियां चौक की श्री राम लीला में श्री राम के राज्याभिषेक की घोषणा और वनवास देने के दृश्यों का हुआ मंचन

by Newslineexpres@1

???? जोड़ियां भट्ठियां चौक की श्री राम लीला में श्री राम के राज्याभिषेक की घोषणा और वनवास देने के दृश्यों का हुआ मंचन

पटियाला, 6 अक्टूबर – न्यूज़लाईन एक्सप्रैस – जोड़ियां भट्ठियां रॉयल यूथ क्लब और श्री राम लीला प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रधान वरुण जिंदल की देखरेख में जोड़ियां भट्ठियां चौक में आयोजित श्री राम लीला के चौथे दिन प्रभु श्री राम और माता सीता के विवाह के पश्चात महाराज दशरथ की तरफ से श्री राम के राज्याभिषेक की घोषणा करने पर समस्त अयोध्या वासियों द्वारा जश्न मनाने के दृश्य का मंचन किया गया। इसके साथ ही श्री राम को 14 वर्ष का वनवास देने के दृश्य को भावनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर धर्म प्रचारक संजीव गुरु जी महाराज, आरएसएस से जितेंद्र जी, पंजाब भाजपा के उप प्रधान डॉ. सुभाष शर्मा जी, विष्णु दत्त गिरी जी महाराज, सचिन पंडित, रॉबिन पंडित, अरविंद्र शर्मा बीटा, प्रिंस, एडवोकेट हिमांशु और विनय लक्की विशेष तौर पर पहुंचे।

श्री रामलीला के चौथे दिन महाराज दशरथ- कैकई संवाद, महारानी कौशल्या – श्री राम संवाद, श्रवण कुमार- महाराज दशरथ संवाद, महाराज दशरथ की मृत्यु, वेदवती द्वारा रावण को श्राप देना, भरत-कैकई संवाद, भरत का महारानी कौशल्या से मिलने के दृश्यों की प्रस्तुति दी गई।

प्रधान वरुण जिंदल ने बताया कि श्री राम लीला में पुरुषों के किरदार लड़कों की तरफ से और महिलाओं के किरदार लड़कियों की तरफ से निभाए जाते हैं। श्री राम का किरदार नीरज शर्मा, माता सीता का सोनाशी कौशल, लक्ष्मण का गौरव गोयल, महाराज दशरथ का डॉ. आशीष कौशल, रानी कैकई का डॉ. सोनिया सोढ़ी कौशल, रावण का लक्ष्य, मंथरा का दीपिका शर्मा, महारानी कौशल्या का मोक्षा, रानी सुमित्रा का कनुप्रिया, भरत का जतिन, श्रवण कुमार का पार्थ भल्ला, सहित सैम, जस्सी, ऋतु, कणव, रोहित गुप्ता, आदित्य शर्मा, अनमोल, जशन, दक्ष, शिवम, चेतन शर्मा, अंकित ने विभिन्न किरदारों की भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Comment