newslineexpres

Home Chandigarh ???? 50 करोड़ रूपये से अधिक सरकारी राशी गबन

???? 50 करोड़ रूपये से अधिक सरकारी राशी गबन

by Newslineexpres@1

???? 50 करोड़ रूपये से अधिक सरकारी राशी गबन

???? बी.डी.पी.ओ. हसनपुर का फरार क्लर्क तेजेन्द्र कुमार गिरफ्तार

     चंडीगढ़, 13 मई – संजय सासन / न्यूज़लाईन एक्सप्रैस –   बी.डी.पी.ओ. हसनपुर जिला पलवल में 50 करोड़ रूपये से अधिक सरकारी राशी गबन के मामले में फरार आरोपी तेजेन्द्र कुमार, क्लर्क कार्यालय जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी पलवल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर एसीबी द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी को माननीय न्यायालय पलवल में पेश करके पुलिस रिमांड के लिए अनुरोध किया जायेगा। एसीबी द्वारा इस मामले में आठ मुख्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जो अभी जेल में बन्द है।
मामला यह था कि कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग हरियाणा को प्रधान महालेखाकार हरियाणा से प्राप्त ऑडिट रिपोर्ट उनके कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग हरियाणा के मुख्य लेखा अधिकारी की लॉगिन आई.डी. से बिना उचित अनुमति व बिना उच्च अधिकारी की मंजूरी के विŸाीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में कार्यालय डी.डी.पी.ओ. पलवल को पर्याप्त धनराशी/बजट आबंटित की गई है। इस आबंटित धनराशी/बजट में से ज्यादातर राशी की बार-बार अदायगी कार्यालय बी.डी.पी.ओ. हसनपुर जिला पलवल द्वारा एक निजी फर्म मैसर्ज दीपक मेनपावर सर्विस को की गई है। इस बारे ऑडिट पर यह बजट फर्जी अलाट किया जाना पाया गया है, कयोंकि बजट की मांग व अलाटमैन्ट से सम्बन्धित कोई दस्तावेज फाईलों में नही पाया गया।
इस सम्बन्ध में एसीबी फरीदाबाद द्वारा मुकदमा संख्या 5 दिनांक 24.1.2025 धारा 7, 13(1)(ए) सहपठित 13(2) पीसी एक्ट व धारा 61(2), 316(2),316(5), 318, 318(4), 336(3), 338 बी.एन.एस. व धारा 43 व 66-सी आई.टी. एक्ट भा.द.स. थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में दर्ज किया गया था।
Newsline Express

Related Articles

Leave a Comment