newslineexpres

Home Information ???? साज़ और आवाज़ क्लब पटियाला के नेतृत्व में संगीत प्रेमी संस्थाओं द्वारा शानदार ऑर्गेनाइज़र मीट आयोजित

???? साज़ और आवाज़ क्लब पटियाला के नेतृत्व में संगीत प्रेमी संस्थाओं द्वारा शानदार ऑर्गेनाइज़र मीट आयोजित

by Newslineexpres@1

???? साज़ और आवाज़ क्लब पटियाला के नेतृत्व में संगीत प्रेमी संस्थाओं द्वारा शानदार ऑर्गेनाइज़र मीट आयोजित

???? संगीत की धरोहर को आगे बढ़ाने में एक दूसरे को सहयोग देने का फैसला

???? फिल्मी धुनों पर गायकों ने आज फिर बिखेरा आवाज़ का जादू

  पटियाला, 13 अप्रैल – रमन रजवंत कौर / न्यूज़लाईन एक्सप्रैस – कराओके संगीत द्वारा फिल्मी धुनों पर सुरीली आवाज़ में गीत, गज़ल आदि गा कर उत्तरी भारत में प्रसिद्ध हुई संस्था “साज़ और आवाज़ क्लब पटियाला” के नेतृत्व में आज पटियाला में स्थित भाषा विभाग के हाल में संगीत से संबंधित ऑर्गेनाइज़र मीट का आयोजन किया गया, जिसमे “साज़ और आवाज़ क्लब पटियाला” के साथ साथ ” स्वर संगम म्यूज़िकल और क्लचरल सोसायटी ” तथा ” राम संगीत सभा, पटियाला ” ने भी हिस्सा लिया। राम संगीत सभा पटियाला के प्रतिनिधि के तौर पर डॉक्टर राम, मैडम बिंदु, सुनील गर्ग, उषा वर्मा, प्रेम सेठी, मंजीत गांधी, दिनेश खन्ना, नरेश कुमार, अनुसूया, डॉक्टर रूपराय, नीरज जोशी, गगन गोयल, सुरिंदर, बलबीर सिंह, डॉक्टर मनदीप और स्वर संगम सोसायटी के प्रतिनिधि के तौर पर हरमीत सिंह, डॉक्टर विक्रमराज सिंह चौहान, अरुण सूद, अजय सूद, चरणदास, शम्मी सहगल, हरमिंदर संधू, जसविंदर कौर, प्रमोद शर्मा, रमनदीप कौर, इंदरप्रीत कौर अरोड़ा, ज्योति राणा, रुबी कपूर, विकास पाठक शामिल हुए जबकि साज़ और आवाज़ क्लब पटियाला का प्रतिनिधित्व रविंद्र कुमार बाली, कमरजीत सिंह सेखों, मैडम बबल अरोड़ा, मैडम प्रीति गुप्ता, दविंदर सिंह पूरी, कैलाश अटवाल, कुलदीप ग्रोवर, राज कुमार, रसदीप सिंह, गौतम बग्गा, ललित छाबड़ा, पवन कालिया व अन्य ने किया।
तीनों संस्थाओं ने मिलकर ये फैसला भी किया कि किसी भी संस्था द्वारा एक दूसरे के बराबर समय पर प्रोग्राम नहीं किया जाएगा और मिल जुल कर संगीत की इस धरोहर को आगे बढ़ाने में एक दूसरे को सहयोग दिया जाएगा।
इस दौरान तीनों संस्थाओं के कलाकारों ने फिल्मी संगीत पर आज फिर अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा। इसी दौरान केक काट कर साज़ और आवाज़ क्लब के उन 5 सदस्यों का जन्मदिन भी मनाया गया जिनका जन्मदिन अप्रैल महीने में आता है। सब ने चाय पार्टी के साथ उन्हें शुभकामनाएं दीं। जन्म दिन के अलावा सभी संगीत प्रेमियों ने एक दूसरे को बैसाखी के त्योहार की शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान न्यूज़लाईन एक्सप्रैस के पत्रकार गौतम, रमन रजवंत कौर और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित पत्रकार अशोक वर्मा भी मौजूद रहे।  इस मौके पर प्रसिद्ध अख़बार न्यूज़लाईन एक्सप्रैस के प्रबंधकों ने अख़बार के सालाना समागम पर साज़ और आवाज़ क्लब पटियाला के सहयोग से, 12 मई 2024 को, एक और बड़ा संगीत समागम आयोजित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कि पहले की तरह ही वो प्रोगाम भी शानदार होगा।    Newsline Express

साज़ और आवाज़ क्लब पटियाला के नेतृत्व में आयोजित 3 संस्थाओं की आर्जेनाइज़र मीट में प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए क्लब मैंबर।  Newsline Express
साज़ और आवाज़ क्लब पटियाला के 5 सदस्यों का जन्मदिन मनाते हुए सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि।   Newsline Express
साज़ और आवाज़ क्लब पटियाला के 5 सदस्यों का जन्मदिन मनाते हुए सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि।   Newsline Express
साज़ और आवाज़ क्लब पटियाला के 5 सदस्यों का जन्मदिन मनाते हुए सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि।   Newsline Express
साज़ और आवाज़ क्लब पटियाला के सदस्य ग्रुप फोटो खिंचवाते हुए।                Newsline Express
स्वर संगम म्यूजिकल और कल्चरल सोसाइटी के सदस्य ग्रुप फोटो खिंचवाते हुए।                Newsline Express
राम संगीत सभा के सदस्य ग्रुप फोटो खिंचवाते हुए।                Newsline Express
संगीत संस्थाओं की आर्जेनाइज़र मीट के दौरान अपनी आवाज का जादू बिखरते गायक।  Newsline Express

Related Articles

Leave a Comment