newslineexpres

Home Information ???? पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में हंगामा

???? पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में हंगामा

by Newslineexpres@1

पटियाला – न्यूज़लाईन एक्सप्रैस – पटियाला का प्रसिद्ध सरकारी राजिंदरा अस्पताल में देर रात लाइट जाने से मरीज और परिवार वालों का बुरा हाल हो गया। देर रात मरीजों के परिजनों ने Emergency के बाहर देर रात धरना लगाया और जम कर प्रदर्शन किया। जहां पंजाब के सेहत मंत्री की तरफ से बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, वहीं अस्पताल का ये हाल है।

जानकारी देते हुए मरीजों के परिवार वालों ने कहा कि लगभग 3 घंटे हो गए हैं यहां पर बिजली गुल है। प्रशासन की तरफ से यहां कोई प्रबंध नहीं किए गए। मरीजों के लिए कोई जनरेटर की सुविधा भी नहीं दी जा रही। है ।

Related Articles

Leave a Comment