???? हेलीकाप्टर से करें आदि कैलाश और ऊं पर्वत की यात्रा
नैनीताल : न्यूज़लाईन एक्सप्रेस – विकास परिषद व कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) की ओर से आदि कैलाश व ऊं पर्वत यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। चार दिनी इस यात्रा पर प्रति यात्री करीब 70-75 हजार खर्च होंगे। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) तथा सेना श्रद्धालुओं को चीन सीमा पर आदि कैलाश व ऊं पर्वत के दर्शन कराएगी। भारत सरकार की ओर से पहली बार इस यात्रा में जाने के लिए 60 श्रद्धालुओं को अनुमति प्रदान की गई है। 25 सितंबर से यह यात्रा शुरू होने की उम्मीद है। यात्रा में 55 वर्ष से अधिक आयु के लोग नहीं जा सकेंगे।
Newsline Express
