newslineexpres

Home Education ???? पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में घुसता है युवक, हास्टल की छात्राओं के सामने उतार देता है सारे कपड़े

???? पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में घुसता है युवक, हास्टल की छात्राओं के सामने उतार देता है सारे कपड़े

by Newslineexpres@1

???? पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में घुसता है युवक, हास्टल की छात्राओं के सामने उतार देता है सारे कपड़े

पटियाला – पंजाबी यूनिवर्सिटी के हास्टल में रहने वाली छात्राएं इन दिनों एक युवक की अश्लील हरकतों से परेशान हैं। छात्राओं का कहना है कि यूनिवर्सिटी में रात के समय या सुबह लगभग पांच बजे जब भी छात्राएं किसी काम से अपने हास्टल से बाहर निकलती हैं तो रास्ते में वह युवक उनके सामने आकर अपने सभी कपड़े उतारकर अश्लील हरकतें करने लगता है। यह युवक ऐसी हरकतें एक छात्रा के नहीं, यूनिवर्सिटी की कई छात्राओं के सामने कर चुका है। वह पिछले लगभग 20 दिनों से छात्राओं को परेशान कर रहा है।

पता चला है कि छात्राओं से अश्लील हरकतें करने वाला युवक यूनिवर्सिटी के अर्बन एस्टेट वाले पिछले गेट से कैंपस में दाखिल होता है। कैंपस में घुसते ही लड़कियों को देखकर वह अपने सारे कपड़े उतार देता है परंतु कैंपस में जिस स्थान पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात है, वहां यह शातिर कपड़े पहन लेता है जिससे लगे कि वह कोई शरीफ लड़का है। सिक्योरिटी गार्ड की नजरों से दूर जाते ही, वह लड़‌कियों को देखकर फिर से अपने कपड़े उतार देता है। यूनिवर्सिटी कैंपस की अलग-अलग जगहों पर छात्राओं के सामने अश्लील हरकतें करने के बाद वह पिछले गेट से ही वापस चला जाता है।

पिछले सप्ताह छात्राओं ने इस घटना के संबंध में डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर के पास शिकायत की। शिकायत के आधार पर यूनिवर्सिटी प्रशासन चार-पांच दिन से उस युवक की तलाश कर रहा है पर उसका पता नहीं चल पा रहा है। यूनिवर्सिटी प्रशासन कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में भी उसकी तलाश कर रहा है। डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर मोनिका चावला ने बताया कि इस मामले की अलग-अलग तीन शिकायतें उनके पास पहुंची हैं। युवक की पहचान व उसे पकड़‌ने के लिए सिक्योरिटी अफसर को जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही पटियाला के एसएसपी को भी सूचित किया जा चुका है। शीघ्र ही युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के सदस्य निर्मलजीत सिंह ने कहा कि यह मामला माफी लायक नहीं है। उक्त युवक पर कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अश्लील हरकतें करने की घटनाएं एक दिन की नहीं, बल्कि 20 दिन से हो रही हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उस युवक पर कानूनी कार्रवाई नहीं की तो सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन संघर्ष का रास्ता अपनाएगी।

Related Articles

Leave a Comment