newslineexpres

Home Information ???? नहीं मिला न्याय तो करेंगे आमरण अनशन : राजेश केहर 

???? नहीं मिला न्याय तो करेंगे आमरण अनशन : राजेश केहर 

by Newslineexpres@1

???? नहीं मिला न्याय तो करेंगे आमरण अनशन : राजेश केहर 

???? बेअदबी और लूट पाट के दोषी अभी भी खुले घूम रहे है : केहर 

पटियाला, 16 अक्तूबर – न्यूज़ लाईन एक्सप्रैस – अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रमुख राजेश केहर ने प्रेस के नाम जारी बयान में पुलिस प्रसाशन से जोरदार शब्दों में मांग की है कि उनके द्वारा पिछले दिनों दी गयी दर्खास्पतों पर जल्द से जल्द करवाई की जाये। उन्होंने बताया कि मेला श्री वामन द्वादशी पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा मेले में बनी झांकियों की बेअदभी की गयी थी जिसकी शिकायत माननीय SSP साहब को तिथि 17/9/24 को दी गयी थी, जिस पर आज तक कोई करवाई नहीं की गयी और उसके बाद तिथि 9/10/24 को उन्ही शरारती तत्वों द्वारा हिन्दू सुरक्षा समिति कार्यलय के सेवादार को अगवा करके उससे कार्यलय की चाबियां छीन कर कार्यलय में पड़ा कीमती सामान व दस्तावेज चोरी कर लिए गए। कार्यलय को अपने ताले लगा दिए गए। पुलिस प्रसाशन ने दखल अंदाजी करके कार्यलय की चाबियां वापिस दिलवाई, जिसकी दरखास्त भी माननीय SSP साहब को तिथि 9/10/24 को दी गयी उस पर भी आज तक कोई कारवाई नहीं की गयी।

इस सब से तंग आकर पहले नवरात्रे से मुझे इंसाफ दिलवाये जाने की मांग को लेकर श्री महाकाली मंदिर में मरण ब्रत पर बैठने की घोषणा की गयी। उस समय पुलिस प्रसाशन के आग्रह करने पर मैंने अपना मरण ब्रत नवरात्रो के समापन तक टाल दिया था। लेकिन आज नवरात्रे बीते हुए भी एक सप्ताह हो गया है लेकिन मुझे इंसाफ नहीं मिला। दोषियों के खिलाफ करवाई तो दूर उन्हें एक बार बुलाया भी नहीं गया।

इस सब से दुखी होकर आज घोषणा करता हूं की अगर पुलिस प्रसाशन द्वारा 72 घंटे के दोषियों के खिलाफ करवाई नहीं की गयी तो मैं अन्न जल त्याग कर श्री महाकाली मंदिर में मरण ब्रत पर बैठ जाऊंगा। अगर मरण व्रत के दौरान मुझे कुछ हो जाता है तो मेरी कंप्लेंट में दर्ज दोषियों और पुलिस प्रसाशन को जिम्मेवार माना जाये।

Related Articles

Leave a Comment