newslineexpres

Home Education ???? वीर हकीकत राय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटियाला में लगाया योग शिवर

???? वीर हकीकत राय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटियाला में लगाया योग शिवर

by Newslineexpres@1

???? वीर हकीकत राय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटियाला में लगाया योग शिवर

???? भारतीय संस्कृति की महिमा और आदर्श चरित्र निर्माण की दिया ज्ञान

पटियाला, 19 मई – न्यूज़लाईन एक्सप्रैस –  वीर हकीकत राय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अखिल भारतीय श्री योग वेदांत सेवा समिति की ओर से तेजस्विनी भव: अभियान के अंतर्गत योग शिविर लगाया गया। इसके अंतर्गत किशोरियों में भारतीय संस्कृति की महिमा से अवगत कराना, आदर्श चरित्र निर्माण की विभिन्न कलाओं का ज्ञान देना, एकाग्रता, दृढ़ता, मनोबल, विश्वास, संयम आदि गुणों को विकसित करना, किशोरियों के भीतर संभावनाओं को जागृत करना, कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना करने की कला सीखना, आजकल की आधुनिक वेशभूषा और फैशन से बचकर अपने सौंदर्य को निखरना और भारतीय परंपरा के अंतर्गत हर कन्या को तेजस्विनी बनाने के उद्देश्य से स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सरला भटनागर द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया।

समिति की ओर से श्रीमान प्रेम सिंह सोखल, श्रीमती सुनीता, श्रीमती विमला, श्रीमती कमला तथा श्रीमती मीरा द्वारा स्कूल की छात्राओं को शिवर के तहत भारतीय संस्कारों और योग क्रियाओं के बारे में बताया गया। वीर हकीकत राय स्कूल की सभी कन्याओं ने शिविर के दौरान बताई गई योग क्रियाएं और संस्कारों को ध्यान से सुना और उन्हें अपने जीवन में धारण करने का संकल्प लिया।
स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सरला भटनागर द्वारा आए सभी मेहमानों का स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त किया।
Newsline Express

Related Articles

Leave a Comment